सचिन को आराम की जरूरत, नहीं खेलेंगे ईरानी ट्रॉफी
२० सितम्बर २००८सचिन तेंदुलकर अभी पूरी तरह फ़िट नहीं हैं और वह ईरानी ट्रॉफ़ी में नहीं खेल पाएंगे. मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने कहा है, सचिन अभी अपनी कुहनी में दिक्कत महसूस कर रह हैं और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के फ़िज़ियोथेरेपिस्ट पॉल क्लोज़ा ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. उनकी जगह किस को खिलाना है, इसका फैसला बहुत जल्द हो जाएगा.
श्रीलंका में खेले गए टेस्ट सीरीज़ के दौरान उन्हें कुहनी में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह वनडे मैचों में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे. पर बाद में उन्हें फ़िट बताया गया और ईरानी ट्रॉफ़ी के लिए रेस्ट ऑफ़ इंडिया में उन्हें चुन भी लिया गया. पर क्रिकेट प्रेमियों को अभी सचिन को खेलते देखने के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना होगा.
कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन के ब्रायन लारा के रिकॉर्ड से महज़ कुछ क़दम दूर हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे में वह इस मील के पत्थर को भी पार कर सकते हैं. हालांकि श्रीलंका दौरे में उनका फ़ॉर्म बेहद ख़राब रहा था और तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों में वह 100 रन भी नहीं बना पाए थे.