शाल्के म्यूनिख ड्रॉ खेले, हॉफ़ेनहाइम हारी
८ नवम्बर २००९लीग टेबल में इस समय बायर लिवरकूज़ेन 26 अंकों के साथ टॉप पर चल रहा है. शाल्के के पास म्यूनिख को हरा कर लीग में दूसरे स्थान पर आने का मौक़ा था लेकिन मैच ड्रॉ होने के चलते उसके अरमानों पर फ़िलहाल पानी फिर गया है. म्यूनिख और शाल्के का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा.
शाल्के के कोच फ़ेलिक्स मैगथ ने कहा कि मैच के परिणाम और टीम के प्रदर्शन से वह ख़ुश तो हैं लेकिन दुख इस बात का है कि अच्छी शुरूआत के बाद टीम की मैच पर पकड़ बनी नहीं रह सकी. शाल्के अब 22 अंकों के साथ लीग में चौथे स्थान पर है. बायर्न म्यूनिख के लिए स्थिति और भी ख़राब है. वह आठवें स्थान पर खिसक गई है.
एक अन्य मैच में हॉफ़ेनहाइम ने वोल्फ़्सबर्ग के ख़िलाफ़ मैच के शुरू में 1-0 से बढ़त ले ली थी और यह बढ़त हाफ़ टाइम तक बनी रही. लेकिन दूसरे हाफ़ शुरू होने के बाद पांच मिनटों के भीतर ही वोल्फ़सबर्ग ने एक के बाद एक दो गोल दागकर मैच में बढ़त बना ली जो मैच के आख़िर तक बनी रही. लीग में हॉफ़ेनहाइम अब सातवें स्थान पर जबकि वोल्फ़्सबर्ग पांचवे स्थान पर है.
अन्य मैचों में माइंत्ज़ ने न्यूरेमबर्ग को 1-0 से हराया जबकि फ़्राइबर्ग ने बोख़ुम को 2-1 से मात दी. रविवार को हैनोवर अपना मैच हैम्बर्ग से खेलेगी, हैर्था बर्लिन का मुक़ाबला कोलोन से होगा जबकि व्रैर्डर ब्रेमन बोरूशिया डॉर्टमुंड से भिडेगी.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ए कुमार