वेस्ट इंडीज में जबरदस्त खेल दिखाएंगेः पाक टीम
१७ अप्रैल २०११पाकिस्तानी क्रिकेट टीम बड़ी खामोशी से हेवानोरा के अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे पर उतरी लेकिन टीम के मैनेजर का कहना है कि उनकी युवा टीम जबरदस्त खेल दिखाएगी. आलम ने कहा, "मैं अपने साथ बेहद युवा टीम लेकर आया हूं. मुझे इस बात का भरोसा है कि जिस तरह का क्रिकेट हम यहां खेलेंगे, उसे देख कर आपको मजा आएगा. टीम की तरफ से मैं इस शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. कैरेबियाई धरती पर आना हमेशा अच्छा लगता है. मैं यहां 1958 से आ रहा हूं और सर गैरी सोबर्स, रोहन कन्हाई, क्लाइव लॉएड, सर क्लाइड वॉलकॉट और सर फ्रांस वॉरेल जैसे आपके महान खिलाड़ियों के खिलाफ खेला हूं."
पाकिस्तानी टीम वेस्ट इंडीज के छह हफ्ते के अपने दौरे में एक टी20, पांच वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. आलम कहते हैं कि उनकी टीम में प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जो इस दौरे के सफल बनाएंगे. वह कहते हैं, "हाल के सालों में वेस्ट इंडीज में हालात में बहुत बदलाव आया है, तो हम मानते हैं कि हमारे पास चुनौती से निपटने के लिए खिलाड़ी हैं और खास कर हमारे स्पिनर." पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज का पहला वनडे मैच 23 अप्रैल को होगा.
उधर वेस्ट इंडीज को विकेटकीपर बल्लेबाजी डेवोन थॉमस के चेचक की वजह से पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम में बदलाव करना पड़ा है. वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को घोषणा कि कैरेबियाई टीम के लिए नौ वनडे मैच खेल चुके थॉमस का इलाज हो रहा है और वह अपने शहर एंटीगुआ लौट गए हैं. उनकी जगह टीम में जमैका के 28 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्लटन बॉग जूनियर को जगह दी गई है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः ओ सिंह