विश्व कप फुटबॉल: जर्मनी ने क्वालीफ़ाई किया
११ अक्टूबर २००९कोच योख़िम लोएव की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है, ख़ास कर क्योंकि टीम चाहती है कि विश्व कप के बाद भी जर्मन टीम का मार्गदर्शन वही करें. लोएव का कहना था कि उन्हें खेल की शुरुआत से पहले ही लग रहा था कि हर किसी में जीतने की क्षमता है और जीतने की ख़्वाहिश है. सारे खिलाड़ी मैदान में जमे रहे और किसी भी तरह की हिचकिचाहट नहीं थी.
हालांकि बायर्न म्यूनिख के लिए खेल रहे मिरोस्लाव क्लोसे ने माना कि टीम ज़बरदस्त दबाव में थी.
रूस की टीम ने बढ़िया शुरुआत के बावजूद गोल करने के कुछ अच्छे मौके छोड़ दिए. जर्मनी के गोलकीपर रेने आडलर टीम की शान बने रहे और उन्होंने चार बढ़िया बचावों के ज़रिए टीम को बढ़त हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. जब रूस के कप्तान आंद्रेइ अर्शाविन ने जर्मन डिफ़ेस को भेदकर व्लादिमीर बिस्त्रोव को पास दिया तो आडलर ने पैरों से गेंद को रोक कर कुछ ही क्षणों बाद क्लोसे को अपना गोल बनाने का मौका दिया.रूस से दबाव के बाद भी जर्मनी के लूकास पोडोल्स्की ने आएज़िल को गेंद पास की और क्लोसे ने मौका पाते ही रूस के गोलकीपर इगोर आफ़िनकीव को चकमा दिया और टीम के लिए गोल बना दिया.
ब्रेक के बाद भी आडलर ने कुछ अच्छे बचाव किए और रूसी कप्तान अर्शाविन के गोल को रोका. जर्मन डिफ़ेंडर योआखिम बोआटेंग ने फ़ाउल किया और मैच ख़त्म होने के बीस मिनट पहले मैदान से बाहर कर दिए गए. आडलर ने वक़्त ख़त्म होते होते एक और गोल बचाया हालांकि जर्मनी के लिए बचाव कर रहे आर्ने फ्रीडरिश की फाउल के बावजूद रूस को पैनल्टी शूटआउट नहीं दिया गया.
रूस अपना आख़िरी क्वालिफ़ायर अज़रबैजान के ख़िलाफ़ खेल रहा है जब कि जर्मनी आने वाले बुधवार को फ़िनलैंड का सामना करेगा. लेकिन यह मैच जीतने के बाद जर्मनी रूस से चार अंक आगे है और दक्षिण अफ़्रीका में टीम ने अपनी जगह बना ली है. रूसी कोच गूस हिडिंक परिणामों से खुश तो नहीं हैं लेकिन उनका मानना है कि टीम को नवंबर के प्ले ऑफ़ मुक़ाबलों में दक्षिण अफ़्रीका पहुंचने का एक और मौका मिलेगा.
2010 में हो रहे फ़ुटबॉल विश्व कप में 32 टीमे होंगी लेकिन अब तक केवल ग्यारह टीमों ने अपनी जगर पक्की कर ली है. अफ़्रीकी देश आइवरी कोस्ट की टीम इस बार फिर से विश्व कप में दिखाई देगी. 2006 में पहली बार टीम ने विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया था. अल्जीरिया के भी विश्व कप में आने की संभावना अच्छी बताई जा रही है. अमेरिका, हॉंडूरास और मेक्सिको का भविष्य अगले सप्ताह साफ़ होगा. यूरोप में इंग्लैंड, हॉलैंड और स्पेन के अलावा इटली, डेनमार्क जर्मनी और सर्बिया की टीमें पहुंच गईं हैं.
दक्षिण अफ़्रीका की राह पर
2010 में दक्षिण अफ़्रीका विश्व कप फुटबॉल के लिए क्वालीफ़ाई कर चुकी टीमों की सूची-
यूरोप ज़ोन से-
हॉलैंड, इंग्लैंड, स्पेन, जर्मनी, डेनमार्क, सर्बिया, इटली
एशिया ज़ोन से-
जापान, दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया. ऑस्ट्रेलिया भी इसी वर्ग में शामिल है.
अफ़्रीका ज़ोन से-
दक्षिण अफ़्रीका(मेज़बान), आइवरी कोस्ट, घाना
दक्षिण अमेरिका ज़ोन से-
ब्राज़ील, पाराग्वे
रिपोर्ट- एजेसिंयां/एम गोपालकृष्णन
संपादन-एस जोशी