विंडीज के खिलाफ सहवाग का खेलना तय नहीं
१९ मार्च २०११मैच से पहले शनिवार को भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बताया, "वीरू के दाहिने घुटने में एलर्जिक रिएक्शन हो गया है. हम उन्हें खिलाने के बारे में शाम तक या कल मैच से पहले फैसला करेंगे."
सहवाग ने बुधवार को टीम इंडिया के वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया था. अगर सहवाग को नहीं खिलाया जाता है तो गौतम गंभीर वापस अपनी पसंदीदा जगह पर लौट सकते हैं.
पांच मैचों में 327 रन बनाने वाले सहवाग वर्ल्ड कप में भारत के लिए अग्रणीय बल्लेबाज हैं. शनिवार को ढाका में दक्षिण अफ्रीका के हाथों बांग्लादेश को मिली 206 की करारी हार के बाद भारत का क्वार्टर फाइनल में जाना तय हो गया है.
वैसे ग्रुप बी में सबसे ज्यादा 10 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका सबसे ऊपर है. लेकिन उसकी शानदार जीत की बदौलत भारत और इंग्लैंड भी नॉकआउट दौर में पहुंच गए हैं. रविवार को होने वाले मैच में अगर वेस्ट इंडीज बड़े अंतर से हारता है तो उसके क्वार्टर फाइनल के रास्ते बंद हो सकते हैं. वरना उसकी भी सीट पक्की है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एमजी