वर्ल्ड कप में बारिश ने खेला पहला खेल
५ मार्च २०११बारिश की वजह से मैच को बीच में ही खत्म करना पड़ा और चूंकि एक पारी भी पूरी नहीं हो पाई, लिहाजा इसके अंक दोनों टीमों में बांट देने पड़े. हालांकि इसे श्रीलंका के फायदे का मैच समझा जा रहा हो लेकिन जिस तरह से कप्तान संगकारा बल्लेबाजी कर रहे थे और जिस तरह से हाल ही में आयरलैंड ने इंग्लैंड को पराजित किया है, कुछ भी कहना नासमझी होगी.
कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में विकेट घूम रहा था और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा पहुंच सकता था. इस विकेट पर 50 ओवर में 250 रन का स्कोर भी बुरा नहीं होता और श्रीलंका ने खेल रुकने तक 32.5 ओवर में तीन विकेट पर 146 रन बना लिए थे.
कप्तान कुमार संगकारा अच्छे लय में थे और 73 रन बना कर खेल रहे थे. महेला जयवर्धने और थिलन समरवीरा के रूप में दो बल्लेबाजों ने उनका अच्छा साथ भी दिया. लेकिन जब खेल ही पूरा नहीं हुआ तो किसी भी बात की चर्चा बेकार है.
पहला विकेट छह रन पर और दूसरा 31 पर गिरने के बाद मेजबान टीम थोड़ा संकट में थी. लेकिन कप्तान ने सहारा दे दिया. जयवर्धने दुर्भाग्यशाली रहे कि वह रन आउट हो गए. उन्होंने 23 रन बनाए.
इस अनिर्णित मैच के साथ श्रीलंका अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. चार मैचों में उसके पास पांच अंक हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास तीन मैचों में इतने ही अंक हैं. पाकिस्तान आश्चर्यजनक रूप से अंक तालिका में सबसे ऊपर है, जिसके पास तीन मैचों से छह अंक हैं. हालांकि अभी उसका ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला नहीं हुआ है. पर उसका क्वार्टर फाइनल तक पहुंचना लगभग पक्का हो गया है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः एस गौड़