मुझे नहीं बुलाया खेल मंत्रालय नेः रवि शास्त्री
२० अगस्त २०१२राजीव गांधी खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के लिए नाम तय करने वाली कमेटी में कुल 15 सदस्य हैं. शनिवार को इस कमेटी ने इस साल के लिए पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों के नाम का एलान किया. रवि शास्त्री को भी इस बैठक में शामिल होना था लेकिन वो नहीं पहुंचे. इस बात पर उनकी आलोचना हो रही है लेकिन उनका कहना है कि खेल मंत्रालय ने उन्हें खबर ही नहीं दी. रवि शास्त्री ने कहा, "आज के संपर्क युग में यह कैसे हो सकता है कि न तो मेरे फोन पर कोई कॉल या एसएमएस आया, न ही कोई ईमेल या साधारण सा कोई बुलावा."
खेल मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के हवाले से भारत के अखबारों ने खबर दी है कि रवि शास्त्री से पिछले दिनों संपर्क करने की बहुत कोशिश की गई लेकिन ये कोशिशें सफल नहीं हुईं. रवि शास्त्री का कहना है, "कमेटी में शामिल किया जाना सम्मान की बात है लेकिन इसके बारे में मीडिया से खबर मिले यह तो बात नहीं बनती. मैं हैरान हूं कि आज के दौर में कैसे किसी तक कोई नहीं पहुंच सका." अखबारों में छपी खबरों से ऐसा लगता है कि मंत्रालय ने बहुत कम समय में ही सारा काम निबटा दिया.
पुरस्कारों की कमेटी में कुल 10 प्रमुख खिलाड़ियों को शामिल किया गया था. इनमें बाइचुंग भूटिया और रवि शास्त्री को छोड़ कर सभी मौजूद थे. यह बैठक बीते शनिवार को हुई. इस साल के खेल पुरस्कारों में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार विजय कुमार और योगेश्वर दत्त को देने का फैसला किया गया है. इन दोनों ने ओलंपिक में पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया है. इसके अलावा 25 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा जिनमें क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह भी शामिल हैं.
एनआर/एमजी (पीटीआई)