मिलिट्री वर्ल्ड गेम्स में भारत
१३ जुलाई २०११भारतीय सेना बारह खेलों में हिस्सा लेगी. इनमें बॉक्सिंग, फेंसिंग, जूडो, पेंटाथलॉन, सेलिंग, शूटिंग, स्वीमिंग, टाईक्वांडो, ट्रायथलॉन, वॉलीबॉल, पैराशूटिंग और ट्रेक एंड फील्ड शामिल हैं. इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए भारतीय सेना के 149 जवान ब्राजील पहुंच रहे हैं. भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि खेलों के लिए भेजी गई टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स और नेशनल गेम्स में पदक मिल चुके हैं. टीम में भारत के बेहतरीन शूटर संजीव राजपूत हैं और बॉक्सिंग में सुरंजॉय सिंह, टी नानाव सिंह और छोटे लाल यादव हैं.
गौरतलब है कि मिलिट्री वर्ल्ड गेम्स इस से पहले 2007 में भारत में खेले गए थे. उस समय 101 देशों से करीब 6000 खिलाड़ी हैदराबाद पहुंचे थे. इन खेलों को ओलम्पिक खेलों से एक साल पहले आयोजित किया जाता है, ताकि सेना के खिलाड़ी एक साल पहले से ही ओलिम्पिक खेलों के लिए अपनी तैयारी शुरू कर सकें. पिछले साल हुए कॉमनवेल्थ खेलों में भारत ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया था. उम्मीद की जा रही है कि इस बार ओलम्पिक खेलों के दौरान भी भारतीय एथलीट अच्छे फॉर्म में रहेंगे. मिलिट्री वर्ल्ड गेम्स के नतीजों से भारत की तैयारियों का कुछ अंदाजा तो लगाया ही जा सकेगा.
रिपोर्ट: पीटीआई/ईशा भाटिया
संपादन: एन रंजन