माकन ने की खिलाड़ियों को भारत रत्न देने की पैरवी
१६ अप्रैल २०११माकन ने नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया, "भारत रत्न सिर्फ उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने कला, साहित्य, सामाजिक सेवा, विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है, लेकिन इसमें खेलों को शामिल नहीं किया गया है. खेल मंत्रालय चाहता है कि खेलों को भी इसमें शामिल किया जाए."
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न देने की मांग काफी समय से उठ रही है. वर्ल्ड कप क्रिकेट में भारत की जीत के बाद यह मांग और जोर पकड़ चुकी है. माकन कहते हैं, "हम चाहते हैं कि भारत ओलंपिक और दूसरी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करे. खिलाड़ियों को भी इस सम्मान का हकदार समझा जाना चाहिए. अगर किसी खिलाड़ी को भारत रत्न दिया जाता है तो यह सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय होगा. हम इस मुद्दे को गृह मंत्रालय के सामने उठाएंगे."
वैसे सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि किसी खिलाड़ी को भारत रत्न दिए जाने के लिए इसके चयन मानदंडों में बदलाव करने होंगे. भारत रत्न देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है जिसकी शुरुआत 1954 में हुई. अब तक विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 41 लोगों को यह सम्मान दिया जा चुका है, लेकिन कोई भी खिलाड़ी इसका हकदार नहीं बना है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः ओ सिंह