'भारत में निर्वस्त्र होने पर बवाल क्यों'
१२ अप्रैल २०११पूनम कहती हैं, "मैं अपने वादे पर कायम हूं. अगर बीसीसीआई मुझे अनुमति दे देता है तो मैं उसे पूरा करूंगी. मैं सभी से कहती हूं कि मेरी तरफ से आप सभी बीसीसीआई से अनुरोध करें कि मुझे अनुमति दें ताकि मैं निर्वस्त्र होने का अपना वादा निभा सकूं. मैं कोई कानून नहीं तोड़ना चाहती, इसलिए अनुमति मांग रही हूं."
किंगफिशर कैलेंडर मॉडल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को निर्वस्त्र होने की अनुमति लेने के लिए एक पत्र भेजा है. वह कहती हैं, "जो पत्र मैंने उन्हें भेजा, उसमें उन्होंने मेरे प्रस्ताव को ठुकरा दिया. मुझे बुरा लगा और दुख हुआ कि उन्होंने मुझे कपड़े उतारने की अनुमति नहीं दी. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई इस तरह के मुद्दों पर कोई अनुमति नहीं दे सकता."
19 साल की पूनम पांडे ने कहा कि इस मामले में उनकी बीसीसीआई के किसी अधिकारी से मिलने की कोई योजना नहीं.
हंगामा क्यों है बरपा
यह पूछने पर कि क्या खराब कारणों से सुर्खियों में रहना उन्हें परेशान नहीं करता, पूनम ने कहा, "नहीं परेशान करता. निजी तौर पर मैं नहीं सोचती कि यह निगेटिव पब्लिसिटी है. अगर टीम इंडिया या देश के लिए कुछ करना निगेटिव है तो फिर मैं अब क्या कहूं."
पूनम कहती हैं कि निर्वस्त्र होना उनके लिए जीत का जश्न मनाना है न कि कोई पब्लिसिटी स्टंट. वह कहती हैं, "मैंने यह बयान टीम इंडिया के लिए दिया था और मुझे इसका कोई दुख नहीं है. मैंने नहीं सोचा था कि यह इतनी बड़ी बात हो जाएगी. यह भारत के लिए बड़ी बात हो सकती है लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मॉडल्स ने ऐसा किया है. तो भारत में लोग इसे इतना बड़ा मामला क्यों बना रहे हैं?"
पूनम को बहुत आश्चर्य है कि इस पर देश में बवाल क्यों हो रहा है और उनका परिवार दुखी क्यों हुआ. वह बताती हैं, "मेरे परिवार को इससे काफी धक्का पहुंचा. लेकिन जब मैंने कहा कि मैंने टीम इंडिया के लिए यह बयान दिया है तो वह समझ गए. मुझे लगता है कि लोगों का समझने का अपना तरीका है. अगर कोई आदमी अपना टीशर्ट निकालता है और सड़कों पर घूमता है तो कोई कुछ नहीं कहेगा, लेकिन कोई लड़की ऐसा करे या ऐसा कुछ कह भी दे तो उसका नतीजा बुरा होता है. जैसा कि आप मेरे मामले में देख रहे हैं."
पूनम को धमकियां
पूनम इंटरनेट पर सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली मॉडल्स में से एक हैं. निर्वस्त्र होने की घोषणा करने के बाद उन्हें धमकियां भी मिलीं. वह बताती हैं, "मुझे छिपना पड़ा क्योंकि मुझे इतनी धमकियां मिलीं कि निर्वस्त्र होने का नतीजा खराब होगा. लेकिन कुछ लोगों ने यह भी कहा कि उन्हें मुझे पर गर्व है. मुझे मैगजीन और कैलेंडर्स से ऑफर मिल रहे हैं और रिएलिटी शो मेकर्स ने भी मुझसे संपर्क किया है."
मुंबई में रहने वाली पूनम पांडे टीवी शो खतरों के खिलाड़ी के चौथे सीजन में हिस्सा लेने वाली हैं.
रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम
संपादनः ए कुमार