भारत के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे जॉनसन
३० नवम्बर २०११ऑस्ट्रेलियाई टीम की धार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले बाहर हो गए. दक्षिण अफ्रीकी दौरे से लौटने के बाद उनके कई मेडिकल परीक्षण हुए. डॉक्टरों ने जॉनसन से कहा कि उन्हें सर्जरी करानी होगी. उनके बाएं पैर के पंजे में चोट है. पंजे के नर्म ऊतक टूट चुके है.
बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि जॉनसन मेलबर्न जाएंगे. उनके साथ टीम डॉक्टर ट्रेफोर जेम्स भी होंगे. उम्मीद है कि अगले 24 घंटे के भीतर सर्जरी हो जाएगी. टीम के मनोचिकित्सक एलेक्स काउंटोरिस के मुताबिक सर्जरी के बाद जॉनसन को पूरी तरह लय में लौटने में पांच महीने का वक्त लग सकता है. इसका सीधा मतलब है कि जॉनसन मार्च तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहेंगे.
जॉनसन की कमी का एहसास कप्तान माइकल क्लार्क को अच्छी तरह है. लेकिन फिलहाल वह एक दोस्त की तरह मिचेल का हौसला बढ़ाने में लगे हुए हैं, "वह एक शानदार प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. मैं उनका ग्रुप में रहना पसंद करता हूं. लेकिन चोट, हो सकता है कि कुछ वक्त खेल से दूर रह कर वह हल्का महसूस करें और फिर जोरदार वापसी करें."
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त अनुभवहीनता के दौर से गुजर रही है. रिकी पोंटिंग, माइकल हसी, शेन वाटसन और माइकल क्लार्क के अलावा टीम नए खिलाड़ियों से भरी हुई है. 47 टेस्ट खेल चुके जॉनसन का बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका है. नंबर आठ पर उतरने वाले जॉनसन अच्छे बल्लेबाज भी हैं. वह एक टेस्ट शतक और छह अर्धशतक जड़ चुके हैं. ऐसे कई मैच हैं जो जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी बल्लेबाजी से बचाए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट में उन्होंने नाबाद 38 और 40 रन की पारी खेली और अपनी टीम को दो विकेट से जीत दिलाई.
दिसंबर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है. भारतीय टीम 26 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी. चौथा और आखिरी टेस्ट 24 जनवरी से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद भारत, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ट्राई सीरीज में भिडेंगे.
रिपोर्ट: एपी/ओ सिंह
संपादन: एन रंजन