भारत और चीन की ओर बुश का इशारा
६ जुलाई २००८विज्ञापन
राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने फिर कहा है कि भारत और चीन जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं की भागीदारी के बिना जलवायु-परिवर्तन के मुद्दे पर कोई प्रभावकारी सहमति नहीं हो सकती. बुश ने कहा कि प्रभावकारी से उनका अर्थ है एक परिणाम-लक्षित समझौता, जिसके तहत पौधाघर-गैसें यानी ग्रीनहाउस गैसें कम करने का लक्ष्य, वास्तव में हासिल किया जा सके. इस संबंध में सुनिए, गुलशन मधुर की रिपोर्ट.