भारत आएगी फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप ट्रॉफ़ी
४ जून २००९जिस ट्रॉफ़ी को भारत के खेल प्रेमी अब तक सिर्फ़ तस्वीरों में ही देख पाए हैं, अगले साल भारत में उसके साक्षात दर्शन किए जा सकेंगे. इंटरनैशनल फ़ेडरेशन फ़ॉर फ़ुटबॉल एसोसिएशन फ़ीफ़ा का कहना है कि भारत में 2010 फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप की असली ट्रॉफ़ी आएगी. यह ट्रॉफ़ी अगले साल अप्रैल में भारत में प्रदर्शित की जाएगी.
दक्षिण अफ़्रीका में होने वाले फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप की यह ट्रॉफ़ी भारत में 20 और 21 अप्रैल को दिखाई जाएगी. अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि ट्रॉफ़ी भारत के किन शहरों में जाएगी. भारतीय फ़ुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता का कहते हैं, ''सितंबर 2009 से ट्रॉफ़ी अफ़्रीका के 54 देशों से होते हुए भारत समेत अन्य 32 देशों में दिखाई जाएगी.''
हालांकि फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप की ट्रॉफ़ी एक बार पहले भी 2004 में भारत दिखाई जा चुकी है, लेकिन वह असल ट्रॉफ़ी की नकल थी. लेकिन इस बार फ़ीफ़ा और भारतीय फ़ुटबाल परिसंघ के अधिकारियों के बीच हुई मुलाक़ात के बाद असली ट्रॉफ़ी का भारत में दिखाने का फ़ैसला किया गया. 2010 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को दुनिया के 86 देशों में प्रदर्शित किया जाएगा.
रिपोर्ट: पीटीआई/ ओ सिंह
संपादनः ए कुमार