भारतीय महिला टीम ट्वेंटी-20 के सेमीफ़ाइनल में
१६ जून २००९मैच पर बारिश का साया रहा और मैच को घटाकर 18 ओवरों का कर दिया गया था. श्रीलंका ने 5 विकेटों के नुक़सान पर 94 रन बनाए थे और भारत के सामने 95 रनों का लक्ष्य रखा था. नम विकेट पर श्रीलंका की टीम रन बनाने के लिए संघर्ष करती नज़र आई. पहले 10 ओवरों में स्कोरबोर्ड पर महज़ 34 रन ही जुड़ पाए थे जबकि श्रीलंका के तीन खिलाड़ी पैवेलियन लौट चुके थे.
इसके बाद दीपिका रसनगिका ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और रनगति तेज़ करने की कोशिश की. दीपिका ने 20 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए. निर्धारित 18 ओवरों में श्रीलंका ने 6 विकेटों के नुक़सान पर 94 रन बनाए. भारत की ओर से सुल्ताना और आर धर ने दो-दो विकेट लिए. धर ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और 4 ओवरों में महज़ 4 रन दिए.
भारत की टीम भी लक्ष्य का पीछा करती लड़खड़ाती नज़र आई और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. 79 रनों पर 5 विकेट गिर चुके थे. लेकिन मिताली राज क्रीज़ पर मौजूद थीं और तीन कवर ड्राइव लगा कर उन्होंने भारत को लक्ष्य पाने में मदद की. मिताली 32 रन बना कर नॉट आउट रही.
उधर न्यूज़ीलैंड ने दक्षिण अफ़्रीका को हराकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर लिया. न्यूज़ीलैंड की टीम टूर्नामेंट में एक मैच भी नहीं हारी है. अब उनका मुक़ाबला गुरूवार को भारत से होने की उम्मीद है.
रिपोर्ट - एजेंसियां, एस गौड़
संपादन - एस जोशी