बीसीसीआई और फुटबॉल!
१४ अगस्त २००९बीसीआई की कार्यकारी समिति ने गुरुवार को फ़ैसला किया कि अगले दो साल तक वह अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को 25 करोड़ रुपये देगी. इस पैसे का इस्तेमाल फुटबॉल संघ 2011 में होने वाले एशियन कप की तैयारियों में करेगा. ये टूर्नामेंट कतर में होगा.
दरअसल, दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई से मदद की ये गुहार फुटबॉल संघ ने ही की थी. फुटबॉल संघ के अधिकारियों ने बीसीसीआई के सामने ''गोल 2011'' नामकी योजना रखी. इस योजना में भारतीय फुटबॉल संघ ने उम्मीद जताई कि क्रिकेट बोर्ड की मदद से किस तरह भारतीय फुटबॉल को नई ज़िंदगी मिल सकती है. वैसे, फिलहाल भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल रैकिंग में 156वें स्थान पर है.
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के मुताबिक एशियन कप के लिए वो 25 विशेष खिलाड़ियों का चुनेगा. संभावित खिलाड़ियों की ये टीम एशियन कप से नौ महीने पहले चुनी जाएगी. योजना के मुताबिक इन चुनिंदा खिलाड़ियों को फुटबॉल के लिए मशहूर स्पेन के शहर बार्सिलोना में ट्रेनिंग दी जाएगी. फुटबॉल संघ के खिलाड़ियों के मुताबिक बार्सिलोना जैसी कई सुविधाएं भारत में नहीं हैं.
रिपोर्ट: रॉयटर्स/ओ सिंह
संपादन: एस जोशी