बारिश ने खेल को दोबारा रोका
२३ नवम्बर २००८खेल रुकने तक भारत ने एक विकेट खोकर 104 रन बना लिए हैं. वीरेंद्र सहवाग 60 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि उनके जोड़ीदार गौतम गंभीर ने अभी तक 30 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर 11 बनाकर आउट हुए. उन्हें इंग्लैंड के स्टुअर्ट बोर्ड ने बॉल्ड किया है. सचिन की आठ महीनों बाद वनडे क्रिकेट में वापसी हुई है.
पहले भी एक बार मैच को बारिश के कारण उस वक़्त रोक देना पड़ा जब भारत का स्कोर एक विकेट पर 82 रन था. बारिश रुकने के बाद मैच के ओवरों की संख्या 50 से घटाकर 44 कर दी गई है. लेकिन अब एक बार फिर मैच को रोक देना पड़ा है.
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन ने टॉस जीता और भारत से पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा. इंग्लैंड की तरफ़ से जेम्स ऐंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, फ्लिंटॉफ और समित पटेल ने गेंदबाज़ी की कमान संभाली है. ब्रॉड ने सचिन को आउट कर पहली सफलता हासिल की है.
सात मैचों वाली इस हीरो होंडा कप सीरीज़ में भारत पहले ही 3-0 की बढ़त बनाए हुए हैं. यानी सीरीज़ पर कब्ज़ा करने के लिए भारत को सिर्फ़ एक जीत की ज़रूरत है जबकि इंग्लैंड की टीम इस मैच में जीत दर्ज करके सीरीज़ में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरी है.