फुटबॉल वर्ल्ड कप का कैलेंडर
५ दिसम्बर २००९पहला मैच 11 जून को दक्षिण अफ्रीका और मैक्सिको के बीच खेला जाएगा. उसी दिन फ्रांस भी उरूग्वे से भिड़ेगा. जर्मनी अपना पहला मैच 13 जून को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलेगा.
किस तारीख़ को भिडेंगी कौन-कौन सी टीमें, एक नज़र:
11 जूनः दक्षिण अफ्रीका बनाम मेक्सिको, उरग्वे बनाम फ्रांस (ग्रुप-ए)
12 जूनः अर्जेंटीना बनाम नाइजीरिया, दक्षिण कोरिया बनाम ग्रीस (ग्रुप-बी)
12 जूनः इंग्लैंड बनाम अमेरिका (ग्रुप-सी)
13 जूनः जर्मनी बनाम ऑस्ट्रेलिया, सर्बिया बनाम घाना (ग्रुप-डी)
13 जूनः अल्जीरिया बनाम स्लोवेनिया (ग्रुप-सी)
14 जूनः जापान बनाम कैमरून, हॉलैंड बनाम डेनमार्क (ग्रुप-ई)
14 जूनः इटली बनाम पराग्वे (ग्रुप-एफ)
15 जूनः न्यूज़ीलैंड बनाम स्लोवाकिया (ग्रुप-एफ)
15 जूनः ब्राज़ील बनाम उत्तर कोरिया, आईवरी कोस्ट बनाम पुर्तगाल (ग्रुप-जी)
16 जूनः दक्षिण अफ्रीका बनाम उरग्वे (ग्रुप-ए)
16 जूनः चिली बनाम होंडूरास, स्पेन बनाम स्विटज़रलैंड (ग्रुप-एच)
17 जूनः फ्रांस बनाम मैक्सिको (ग्रुप-ए)
17 जूनः अर्जेंटीना बनाम दक्षिण कोरिया, ग्रीस बनाम नाइजीरिया (ग्रुप-बी)
18 जूनः इंग्लैंड बनाम अल्जीरिया, स्लोवाकिया बनाम अमेरिका (ग्रुप-सी)
18 जूनः जर्मनी बनाम सर्बिया (ग्रुप-डी)
19 जूनः घाना बनाम ऑस्ट्रेलिया (ग्रुप-डी)
19 जूनः कैमरून बनाम डेनमार्क, हॉलैंड बनाम जापान (ग्रुप-ई)
20 जूनः इटली बनाम न्यूज़ीलैंड, पराग्वे बनाम स्लोवाकिया (ग्रुप-एफ)
21 जूनः पुर्तगाल बनाम उत्तर कोरिया (ग्रुप-जी)
21 जूनः चिली बनाम स्विटज़रलैंड, स्पेन बनाम होंडूरास (ग्रुप-एच)
22 जूनः फ्रांस बनाम दक्षिण अफ्रीका, मैक्सिको बनाम उरग्वे (ग्रुप-ए)
22 जूनः ग्रीस बनाम अर्जेंटीना, नाइजीरिया बनाम दक्षिण कोरिया (ग्रुप-बी)
23 जूनः इंग्लैंड बनाम स्लोवेनिया, अमेरिका बनाम अल्जीरिया (ग्रुप-सी)
23 जूनः ऑस्ट्रेलिया बनाम सर्बिया, जर्मनी बनाम घाना (ग्रुप-डी)
24 जूनः कैमरून बनाम हॉलैंड, डेनमार्क बनाम जापान (ग्रुप-ई)
24 जूनः पराग्वे बनाम न्यूज़ीलैंड, स्लोवाकिया बनाम इटली (ग्रुप-एफ)
25 जूनः उत्तर कोरिया बनाम आइवरी कोस्ट, पुर्तगाल बनाम स्विटज़रलैंड (ग्रुप-जी)
25 जूनः चिली बनाम स्पेन, स्विटज़रलैंड बनाम होंडूरास (ग्रुप-एच)
हर ग्रुप से दो टीमें आगे अंतिम 16 में जाएंगी. असल मायनों में जंग तो तभी शुरू होगी. ये मैच 26 जून से खेले जाएंगे. ग्रुप ए और बी की चोटी की दो टीमें आपस में भिड़ेंगी. ऐसे ही ग्रुप सी-डी, ई-एफ, जी-एच की टॉपर टीमें भी भिड़ेंगी. मुक़ाबले दक्षिण अफ्रीका के 10 शहरों में खेले जाएंगे.
रिपोर्टः एजेंसियां/ओ सिंह
संपादनः एस गौड़