फाइनल खेलने की तैयारी
११ मई २००९डेल्ही डेयर डेविल्स का अगला मुक़ाबला गिलक्रिस्ट की डेकन चार्जर्स से है. गौतम गंभीर का कहना है कि डेक्केन के ख़िलाफ़ होने वाले इस मैच में वीरेंद्र सहवाग बल्लेबाज़ी और कप्तानी करते नज़र आएंगे. चोट की वजह से सहवाग पिछले कुछ मैच नहीं खेल पाए हैं.
सहवाग की ग़ैर मौजूदगी में टीम की कप्तानी कर रहे गौतम गंभीर का कहना है, ''सहवाग अगले मैंच में खेलेंगे. कोलकाता के साथ रविवार को हुए मुक़ाबले से पहले ही वह 80 फ़ीसदी ठीक हो चुके थे. लेकिन टीम ने कोई जोखिम उठाना ठीक नहीं समझा.''
दिल्ली की टीम फ़िलहाल आईपीएल की अंक तालिका में सबसे ऊपर है. दिल्ली ने अब तक नौ मैच खेले हैं जिनमें से सात में जीत मिली है. टीम के प्रदर्शन और सहवाग की वापसी के बारे में गौतम गंभीर कहते हैं, ''हमें अभी पांच मैच और खेलेने हैं और उम्मीद है कि सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल भी खेलना है. इसीलिए हम चाहते हैं कि सहवाग पूरी तरह फिट हो जाएं.''
ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर सहवाग मैदान पर उतरेंगे तो बाहर कौन बैठेगा. सहवाग की ग़ैर मौजूदगी में हाल के मैचों में गंभीर के साथ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने पारी की शुरुआत की है. इस दौरान वार्नर ने बढ़िया बल्लेबाज़ी भी की है. टीम चयन के बारे में गौतम गंभीर कहते हैं, ''मुझे नहीं लगता है कि अगर सहवाग फ़िट रहते तो वार्नर खेल पाते. लेकिन यह हमारी बल्लेबाज़ी की गहराई है. टीम में शानदार स्ट्रोक लगाने वाले कई खिलाड़ी है. मुझे लगता है यह टीम के लिए अच्छी बात है.''
रिपोर्ट: ओ सिंह/पीटीआई
संपादन: ए कुमार