पाकिस्तान के खेल मंत्री बदले
११ दिसम्बर २००९जिलानी की जगह एजाज़ अहमद जखरानी को खेल मंत्री बनाया गया है. वह जल्द ही काम शुरू कर देंगे. अब तक वह पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री का काम संभाल रहे थे. हालांकि इस फेरबदल की वजह नहीं बताई गई है.
पाकिस्तान सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया, "एजाज़ अहमद जाखरानी खेल मंत्री के तौर पर आफ़ताब शाह जिलानी के पद पर काम करेंगे. जिलानी को अंतर प्रांत समन्वय का मंत्री बनाया गया है."
हाल के दिनों में जिलानी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई और आईपीएल पर ज़बरदस्त निशाना साध रखा था. वह कई बार यह भी कह चुके थे कि इन संस्थाओं ने पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों का अपमान किया है. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान सरकार को अपने खिलाड़ियों को भारत भेजे जाने की नीति पर दोबारा विचार करने की ज़रूरत है और उन्हें भारत में पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों की सुरक्षा की चिंता है.
जिलानी का यह बयान ठीक ऐसे दिन आया, जिस दिन भारत सरकार ने पाकिस्तान के चार क्रिकेटरों को वीज़ा दे दिया. इन खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलना है. हालांकि इसकी समयसीमा ख़त्म हो गई है और अब सिर्फ़ बोली लगाए जाने के बाद ही वे आईपीएल टीमों में शामिल हो पाएंगे.
जिलानी के इस बयान के बाद ही पाकिस्तान सरकार ने उन्हें खेल मंत्री के पद से हटाया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बार बार कहता आया है कि वह भारत के साथ क्रिकेट खेलना चाहता है. भारत का क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है और हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ी ताक़त बन कर उभरा है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इससे किसी तरह का बैर नहीं रखना चाहेगा.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः महेश झा