नागपुर में नहीं खेलेंगे ब्रैट ली
२७ अक्टूबर २००९ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता एन्ड्रियू हिल्डिच का कहना है कि टीम के डॉक्टरों ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि बेहतर हालत के बावजूद ब्रैट ली और जॉनसन को नागपुर में खेले जाने वाले मैच में आराम दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "हमारी मेडिकल टीम ने जानकारी दी है कि इलाज के कारण ब्रेट ली की दायीं कोहनी में और मिचेल जॉनसन के टखने की चोट बेहतर हुई है, लेकिन फिर भी बुधवार को होने वाले मैच में दोनों ही नहीं खेल सकेंगे."
होप्स की होप नहीं
ऑल राउंडर जेम्स होप्स भी पिछले मैच में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. अगले तीन मैचों में उनके मैदान पर आने की संभावना नहीं के बराबर है.टीम से जारी बयान के मुताबिक़ न्यू साउथ वेल्स के ऑल राउंडर मोसेस हेनरिक्स को उनकी जगह खेलने के लिए बुलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हेनरिक्स गुरुवार को दिल्ली पहुंचेंगे और स्टैंड बाय के तौर पर टीम में बने रहेंगे.
मुख्य चयनकर्ता ने कहा, "जेम्स होप की चोट गंभीर है और अगले दो मैचों में वह नहीं खेल सकेंगे इसलिए टीम को एक स्टैंड बाय प्लेयर की ज़रूरत होगी." हेनरीक्सन मोहाली में होने वाले मैच तक ऑस्ट्रेलियाई टीम में बने रहेंगे.इन चोटों से पोंटिंग के सामने भी मुश्किल खड़ी हो गई है. 15 सदस्यों वाली टीम में दो नए गेंदबाज़ तो हैं लेकिन उन्हें भारत में खेलने का अनुभव नहीं है.
ली पड़े थे भारी
रविवार को वडोडरा में ब्रेट ली अकेले ही टीम इंडिया पर भारी पड़े थे. वीरेंद्र सहवाग को जल्द पैवेलियन लौटाने के बाद उन्होंने पूरी तरह टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ों को बांध कर रखा. ऐसे में ब्रेट ली के चोटिल होने से भारतीय खेमे को काफ़ी राहत महसूस हो रही होगी. ब्रैट ली पहले भी काफ़ी समय से चोट के कारण टीम से बाहर रहे, और इसी महीने चैंपियंस ट्रॉफ़ी में उनकी वापसी हुई जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम को एक बार फिर जीत हासिल कराई थी.
दिन रात के इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जामथा के वीसीए स्टेडियम में भिड़ेंगी. सात वनडे मैचों की इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे जीत लिया है और वह 1-0 से आगे चल रही है.
रिपोर्टः एजेंसियां/तनुश्री सचदेव
संपादनः आभा मोंढे