दक्षिण अफ्रीका: फुटबॉल से पहले क्रिकेट यानी आईपीएल
२४ मार्च २००९आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी ने अपने बयान में कहा है कि दक्षिण अफ़्रीका को 2009 के आईपीएल की मेज़बानी सौंपते हुए उन्हें बेहद ख़ुशी हो रही है. ललित मोदी ने दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट बोर्ड को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है. मोदी ने कहा कि दक्षिण अफ़्रीका आईसीसी ट्वेन्टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन कर चुका है और यह बात उसके हक़ में गई.
मैच भारतीय समयानुसार शाम चार बजे और रात आठ बजे शुरू होंगे. ललित मोदी ने पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की स्थितियों को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी लगता है. दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी जेराल्ड मजोला ने आईपीएल मैनेजमेंट को भरोसा दिलाया है कि आईपीएल का आयोजन पूरी तरह सफल रहेगा.
भारत में सुरक्षा व्यवस्था की वजह से आईपीएल पर संकट गहरा गया था और केंद्र सरकार ने चुनाव के दौरान सुरक्षा एजेंसियों को आईपीएल में लगाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद ही क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने इसका आयोजन देश के बाहर करने का फ़ैसला किया.
बताया जाता है कि दक्षिण अफ्रीका के छह जगहों पर मैच कराने का फ़ैसला किया गया है. इनमें डरबन, केपटाउन, प्रीटोरिया, पोर्ट एलिज़ाबेथ, जोहानिसबर्ग और ब्लूमफ़ोन्टेन शामिल हैं. ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप आयोजित करने वाली दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं और समझा जाता है कि इस वजह से वहां आईपीएल होने में कोई दिक्कत नहीं आएगी.
इससे पहले मौसम और क्रिकेट टीवी अधिकारों को देखते हुए इंग्लैंड का पलड़ा हलका पड़ गया था. अप्रैल और मई में आम तौर पर इंग्लैंड में बारिश होती है और इस दौरान क्रिकेट मैचों पर असर पड़ सकता है. इसके अलावा क्रिकेट प्रसारण के अधिकारों का मामला भी बड़ा पेचीदा है.
वैसे इंग्लैंड में जून में ट्वेन्टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप भी होना है और समझा जाता है कि अगर वहां आईपीएल का आयोजन होता तो फिर वर्ल्ड कप नीरस हो सकता था.
रिपोर्ट : एजेंसियां
एडीटर : ए जमाल