दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज को पटखा
२४ फ़रवरी २०११दक्षिण अफ्रीका ने 223 रनों के लक्ष्य को 43वें ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. डिविलियर्स 107 और जेपी ड्युमिनी 42 रनों पर नाबाद रहे.
हालांकि 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत खराब रही. हाशिम आमला (14) और जाक कैलिस (4) के जल्दी आउट होने से लगा कि कम स्कोर के बावजूद मैच कांटे का होगा, लेकिन डिविलियर्स और कप्तान ग्रेम स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 23.3 ओवरों में 119 रन जोड़कर मैच को एकतरफा बना दिया. स्मिथ ने 78 गेंदों पर दो चौकों की सहायता से 45 रन बनाए.
डिविलियर्स ने अपने वनडे करियर का दसवां शतक पूरा किया. इसके लिए उन्होंने 97 गेंदों का सामना किया और आठ चौके और दो छक्के लगाए. डिविलियर्स और ड्युमिनी ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 84 रन जोड़े.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को सस्ते में पैवेलियन लौटा दिया. पूरी टीम 222 रनों पर ढेर हो गई.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रेम स्मिथ ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी नाकाम रही और पूरी टीम 47.3 ओवरों में 222 रन बनाकर आउट हो गई.
स्मिथ ने गेंदबाजी की शुरुआत स्पिन गेंदबाज जोहान बोथा से करवाई. उनका यह प्रयोग सफल रहा और बोथा ने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को पारी की तीसरी गेंद पर ही पैवेलियन की राह दिखा दी. गेल ने सिर्फ दो रन बनाए.
इसके बाद डैरेन ब्रावो और डिवान स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़कर वेस्टइंडीज की स्थिति को सुधारा, लेकिन बोथा ने अपने दूसरे स्पैल की शुरुआत में ब्रावो को आउट करके वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया. इसके बाद ड्वान ब्रावो ने 37 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 40 रन बनाकर वेस्टइंडीज को संभालने की कोशिश की, लेकिन उनके आउट होते ही वेस्टइंडीज की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई.
दक्षिण अफ्रीका के नवोदित स्पिनर इमरान ताहिर ने 41 रन देकर चार विकेट लिए. डेल स्टेन ने 24 रनों पर तीन, जबकि बोथा ने 48 रनों पर दो विकेट लिए.
रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान
संपादनः ओ सिंह