तालिबान नहीं, लेकिन आतंकवादी महिलाएं हैं
१४ अप्रैल २००९जनरल दीपक कपूर ने कश्मीर में तालिबानी लड़ाकों की मौजूदगी से इनकार किया है. लेकिन थल सेना प्रमुख दीपक कपूर ने कहा है कि सीमा पार यानी पाकिस्तान में अब महिलाओं को भी आतंकवादी ट्रेनिंग दे रहे हैं. थल सेना प्रमुख ने कहा कि आतंकवादी महिलाओं को भारत में घुसपैठ करने और हमले की ट्रेनिंग दे रहे हैं.
नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जनरल दीपक कपूर ने कहा,''कश्मीर घाटी में अभी तक तालिबान की मौजूदगी नहीं है. घाटी में लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी हैं.''
कुछ ही दिनों पहले यह ख़बर आई थी कि भारतीय कश्मीर में कुछ तालिबानी लड़ाके घुस चुके हैं. आतंकवादियों के साथ हुई हाल की मुठभेड़ों के पर बात करते हुए थल सेना प्रमुख ने कहा एक महिला पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का शक हो रहा है. सोमवार को कश्मीर के पुलवामा इलाके में सेना ने दो दिन तक चली मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया था. जनरल दीपक कपूर कहते हैं कि, '' पुलवामा के मामले में यह मुमकिन हो सकता है कि एक महिला आतंकवादियों को निर्देश दे रही हो.''
इस पहले भारत के गृह मंत्री पी चिदंबरम भी चुनाव के दौरान आतंकवादी हमलों होने की आशंका जता चुके हैं. भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियों के मुताबिक चुनाव के दौरान आतंकवादी कई बड़े नेताओं को अपना निशाना बनाने की सोच रहे हैं.
रिपोर्ट- एजेंसिया, ओ सिंह
संपादन- आभा मोंढे